विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद अब इस परमवीर चक्र विजेता ने यूपी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम योगी से की ये मांग
गाज़ियाबादPublished: Oct 05, 2018 10:33:29 am
कारगिल युद्ध में अपनी जांबाजी का लोहा मनवाने वाले परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव के यूपी पुलिस पर आरोप
गाजियाबाद. देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा 1999 के भारत-पाक कारगिल युद्ध में अपनी जांबाजी का लोहा मनवाने वाले परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव पुलिस की लापरवाही भरे रवैये से पस्त हो गए हैं। दरअसल, परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव की कार गाजियाबाद स्थित उनके घर के बाहर से चोरी हो गई। कार पुलिस चौकी के सामने से गुजरी, लेकिन पुलिस ने अब तक इलाके के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तक नहीं ली है। इस घटना के बाद परिवार की सुरक्षा और पुलिस के इस रवैये को लेकर सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव ने सेना के उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत की है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के डीजीपी से भी पूरे मामले में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश देने की अपील भी की है।