गाज़ियाबाद

Today Petrol Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल की दरों में राहत, जानिये आज के रेट

Highlights- गाजियाबाद में डीजल-पेट्रोल के भाव स्थिर- एक हफ्ते में पेट्रोल की दरों में 33 पैसे की कटौती- डीजल के दाम भी एक हफ्ते में 32 पैसे तक घटे

गाज़ियाबादOct 31, 2019 / 03:36 pm

lokesh verma

नोएडा. पेट्रोल व डीजल के दाम (Petrol Diesel Rate) में पिछले तीन दिनों से कोई बदलाव नहीं किया गया है। गुरुवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) में पेट्रोल (Petrol Rate) 74.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Rate)65.91 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। बता दें कि मंगलवार को को पेट्रोल के दाम में 4 पैसे और डीजल के दाम में 10 पैसे की कटौती की गई थी। इसके बाद से पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें

Rashifal: गुरुवार आज पांच राशि वाले रहें सवधान, किसी पर भी ना करें आंख मूंदकर विश्वास, जाने भविष्यफल

बता दें कि देश के चारों महानगरों में भी पेट्रोल के भावों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 72.92 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 78.54 रुपये, कोलकाता में 75.57 रुपये व चेन्नई में 75.73 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है।
Petrol Rate in Ghaziabad

31 अक्‍टूबर 2019 को गाजियाबाद (Ghaziabad) में पेट्रोल को रेट 74.44 रुपये प्रति लीटर रहा। जबक‍ि 24 अक्‍टूबर को यह 74.73 रुपये था। इस तरह एक हफ्ते में पेट्रोल के दामों में 33 पैसे की कमी दर्ज की गई।
31 October 2019 ₹ 74.44
30 October 2019 ₹ 74.44
29 October 2019 ₹ 74.44
28 October 2019 ₹ 74.48
27 October 2019 ₹ 74.48

Deisel Rate in Ghaziabad

वहीं 31 अक्‍टूबर 2019 को गाजियाबाद में डीजल के दाम 65.91 रुपये प्रति लीटर रहे। जबकि 24 अक्‍टूबर को डीजल के दाम 66.23 रुपये प्रति लीटर थे। इस तरह गाजियाबाद के डीजल के दाम में 32 पैैसे की कमी आई है।
31 October 2019- 65.91
30 October 2019- 65.91
29 October 2019- 65.91
28 October 2019- 66.01
27 October 2019- 66.01

यह भी पढ़ें

देश के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में UP के ये 8 शहर, देखें कौन-सा शहर कितना प्रदूषित

Home / Ghaziabad / Today Petrol Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल की दरों में राहत, जानिये आज के रेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.