scriptहोली से पहले गाजियाबाद की सड़कों पर दिखा ऐसा नजारा, लोगों में मची हलचल | police flag march before ghaziabad before holi | Patrika News
गाज़ियाबाद

होली से पहले गाजियाबाद की सड़कों पर दिखा ऐसा नजारा, लोगों में मची हलचल

शहर मुख्य बाजारों में किया गया फ्लैग मार्च

गाज़ियाबादMar 08, 2020 / 07:18 pm

Iftekhar

police.jpg

 

गाजियाबाद. होली के मद्देनजर गाजियाबाद शहर के कोतवाली क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया। यह फ्लैग मार्च का दौरान मुख्य बाजार घंटाघर, सब्जी मंडी, रमते राम रोड होते हुए डासना गेट, चौपला मंदिर और नवयुग मार्केट तक चला। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र चौहान और शहर कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह और तनुज गंभीर भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों को बांटे मोबाइल
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रसाद शुक्ला ने कहा कि होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। शहर के सभी मुख्य स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोई भी किसी भी तरह की अशांति न फैला पाए । उन्होंने कहा कि सभी इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है और खासतौर से हुड़दंग करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है । किसी भी हाल में शहर का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा । उन्होंने कहा यदि कोई शख्स ऐसा पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए रविवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट ने स्थानीय लोगों से भी यह अपील की, होली का त्यौहार शांति सौहार्द के साथ मनाया जाए। यदि किसी तरह की कोई परेशानी महसूस होती है तो तत्काल प्रभाव से स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया जाए।

Home / Ghaziabad / होली से पहले गाजियाबाद की सड़कों पर दिखा ऐसा नजारा, लोगों में मची हलचल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो