scriptकोरोना काल में डॉक्टर बनी पुलिस ने लोगों के लिए लगाया स्वास्थ्य कैंप | Police set up health camp as a doctor in ghazibad in up | Patrika News

कोरोना काल में डॉक्टर बनी पुलिस ने लोगों के लिए लगाया स्वास्थ्य कैंप

locationगाज़ियाबादPublished: May 13, 2021 09:07:20 am

Submitted by:

shivmani tyagi

COVID-19 virus के इस दौर में पुलिस सभी रोल अदा कर रही है। गाजियाबाद में पुलिस डॉक्टर का रोल भी निभा रही है। कोरोना वायरस गांव में स्प्रैड ना हो इसके लिए पुलिस ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य चेकअप किया और उन्हे दवाईयां भी वितरित की।

ghazibad_police.jpg

ghazibad police

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद. कोरोना काल में पुलिस के अलग-अलग चेहरे सामने आ रहे हैं। अब गाजियाबाद में पुलिस up police डॉक्टर Doctor के रूप में दिखाई दी है। यहां कोविड-19 संक्रमण COVID-19 virus से बचाव करने के उद्देश्य से भोजपुर और फरीदनगर गांव में पुलिस ने मेडिकल कैंप Medical Camp
का आयोजन किया। यह मेडिकल कैंप पुलिस अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप और एसपी देहात डॉक्टर ईराज राजा की देखरेख में लगाया गया।
यह भी पढ़ेें: ईद को लेकर गाइडलाइन जारी: कोरोना कर्फ्यू की वजह से बढ़ाई गई सख्ती, ड्रोन कैमरे से निगरानी करेगी पुलिस

इस कैंप के जरिए गांव के लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के तमाम उपाय बताए गए और उन्हें जागरूक किया गया । लोगों को समझाया गया कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है वह वैक्सीन अवश्य लगावाएं इससे कोई नुकसान नहीं है । इस कैंप के जरिए करीब 250 लोगों का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। कैंप में आने वाले लोगों को पुलिस ने सैनिटाइजर, मास्क और मेडिकल किट भी दी। इसके अलावा थाना भोजपुर, थाना निवाड़ी और थाना मोदीनगर के पुलिसकर्मियों की भी जांच की गई।
यह भी पढ़ेें: यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अब जरूरी नहीं आधार; इन जिलों में आज से इस समय पर खुलेंगी शराब की दुकानें

एसपी देहात डॉक्टर ईराज राजा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को लेकर देहात के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गाजियाबाद पुलिस के तत्वाधान में एक मेडिकल कैंप लगाया गया है। कैम्प में पुलिस अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप के द्वारा परीक्षण किया गया है। इस दौरान भोजपुर और फरीदनगर के काफी संख्या में लोग मेडिकल कैंप पहुंचे हैं। करीब 250 लोगों ने अपना मेडिकल परीक्षण भी कराया है इस दौरान उन्हें मास्क, सैनिटाइजर और मेडिकल किट भी दी गई है। उन्होंने बताया कि खासतौर से गांव के लोगों को वैक्सीनेशन के बारे में जागरूक किया गया है और वैक्सीन के तमाम फायदे भी बताए गए हैं। साथ ही लोगों को बताया गया है । कि सभी लोग स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सावधान रहें और खांसी ,जुकाम, बुखार इत्यादि लक्षण पाए जाने के बाद तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपना परीक्षण कराकर उचित उपचार कराएं। उन्होंने बताया इस दौरान थाना भोजपुर, थाना निवाड़ी और थाना मोदीनगर में भी तैनात पुलिस कर्मियों का मेडिकल परीक्षण किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो