scriptUP Investors Summit 2018 Live: 3562 करोड़ रुपये से इस शहर में बनेंगे मॉल, मल्‍टीप्‍लेक्‍स और स्‍कूल | UP Investors Summit 2018 Live GDA Proposed 3562 Crore Project | Patrika News
गाज़ियाबाद

UP Investors Summit 2018 Live: 3562 करोड़ रुपये से इस शहर में बनेंगे मॉल, मल्‍टीप्‍लेक्‍स और स्‍कूल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार से शुरू हो गया दो दिवसीय यूपी इन्वेस्टर समिट 2018

गाज़ियाबादFeb 21, 2018 / 01:03 pm

sharad asthana

up investors summit 2018

up investors summit 2018

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार से दो दिवसीय यूपी इन्वेस्टर समिट 2018 शुरू हो गया है। समिट में इस वर्ष होने जा रहे निवेश की तस्वीर की स्थिति साफ होगी। इन्वेस्टर समिट से महानगर गाजियाबाद को भी फायदा मिलेगा। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की तरफ से 3562 करोड़ रुपये के निवेश की 18 योजनाओं के प्रस्ताव को इसमें रखा जाएगा। इन योजनाओं में स्कूल, मॉल, मल्टीप्‍लेक्स और रिहायशी कॉलोनी विकसित किया जाना शामिल है।
सपा की लहर में भी भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे लोकेद्र सिंह

प्रस्तावों में ये हैं शामिल

जीडीए द्वारा पेश किए जाने वाले प्रस्तावों में से 125 करोड़ की लागत से इंद्रप्रस्थ योजना में और 100 करोड़ की लागत से बम्हैटा में स्कूल का निर्माण भी शामिल है। इतना ही नहीं इसमें राजनगर एक्सटेंशन में 125 करोड़ की लागत से मॉल का निर्माण, 50 करोड़ की लागत से मल्टीप्लेक्स का निर्माण और 350 करोड़ की लागत से होटल का निर्माण भी शामिल है। इसके अलावा राजनगर एक्सटेंशन में 1050 करोड़ की लागत से पीएम आवास योजना के तहत तीन आवासीय परिसरों का निर्माण भी प्रस्‍ताव में दिया गया है।
Breaking- रुड़की के पास सड़क हादसे में बाल-बाल बचे भाजपा विधायक

यूपीएसआईडी की तरफ से रखा जा रहा 654 करोड़ का प्रस्ताव

यूपीएसआईडीसी भी जिले में 654 करोड़ निवेश के प्रस्ताव रखेगी। यूपीएसआईडीसी की क्षेत्रीय प्रबंधक स्मिता सिंह के मुताबिक आने वाले एक साल में शहर में 654 करोड़ रुपए विभिन्न कंपनियों द्वारा निवेश किया जाएगा। इसमें से 162 करोड़ रुपए के 43 एमओयू साइन हो चुके हैं। निवेश करने वाली कंपनियों में ऑटो पार्ट्स, रबर उद्योग, इलेक्ट्राॅनिक सामान बनाने वाली कंपनियां शामिल होंगी। यानि शहर में 4 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश के आसार बन सकते हैं।
उत्‍तर प्रदेश्‍ा के इस जिले में खुला अनोखा बैंक, जहां पुरुष भी दान कर रहे सैनेटरी पैड

2200 करोड़ के निवेश की संभावना

जीडीए मुख्य नगर नियोजक इश्तियाक अहमद ने बताया कि 18 विभिन्न योजनाओं के तहत शहर में करीब 2200 करोड़ का निवेश आने की संभावना है। यह तमाम प्रोजेक्ट निजी निर्माणकर्ताओं द्वारा तैयार कराए जाएंगे। इन योजनाओं में तीन ऐसी सोसायटियों के भी प्रस्ताव शामिल हैं, जिसमें पीएम आवास योजना के तहत मकान बनाए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो