scriptआग में जिंदा जली मासूम, गृहस्थी भी राख, पूरे गांव में मचा कोहराम | Patrika News
गोंडा

आग में जिंदा जली मासूम, गृहस्थी भी राख, पूरे गांव में मचा कोहराम

एक गांव में अचानक फूस के मकान में आग लगने से एक मासूम बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि उसके नीचे खड़ा ऑटो रिक्शा, बाइक समेत गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना को लेकर पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।

गोंडाMay 09, 2024 / 01:19 pm

Mahendra Tiwari

मासूम बच्ची की फाइल फोटो

मासूम बच्ची की फाइल फोटो

एक गांव में बुधवार की आधी रात एक फूस के मकान में आग लग गई। इस अग्निकांड में एक 9 साल की मासूम बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि आग में बाइक, ई-रिक्शा और गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।
गोंडा जिले के करनैलगंज नगर के सकरौरा ग्रामीण गोड़ियन पुरवा गांव निवासी चांद बाबू का परिवार फूस से बने मकान में सो रहा था। चांद बाबू रोजगार के सिलसिले में जयपुर गए हुए थे। घर में उनकी पत्नी और दो बेटियां इनायत व इनाया ही थी। रात में अचानक घर में आग लग गई। जान बचाने के लिये पत्नी व बेटियों ने शोर मचाया। जिस पर पहुंचे पड़ोसियों ने पत्नी और छोटी बेटी इनायत को तो किसी तरह से निकाल लिया। लेकिन बड़ी बेटी इनाया को नहीं बचाया जा सका। आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जब तक फायर कर्मियों की मदद ले पाती तब तक घर में खड़ी बाइक व ई-रिक्शा समेत पूरी गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहसील के नायब तहसीलदार मनीष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर इस हादसे की जानकारी ली। पीडिता के परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। नियमानुसार पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिलाई जाएगी।

Hindi News/ Gonda / आग में जिंदा जली मासूम, गृहस्थी भी राख, पूरे गांव में मचा कोहराम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो