scriptयूपी के इस शहर में फिर चलेगा बुलडोजर डीएम ने जारी किया आदेश, 72 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश | Patrika News
गोंडा

यूपी के इस शहर में फिर चलेगा बुलडोजर डीएम ने जारी किया आदेश, 72 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश

यूपी के इस शहर में अवैध अतिक्रमण के कारण बरसात के दिनों में पूरा शहर जलमग्न हो जाता है। यह हाल नालों पर हुए अवैध अतिक्रमण के कारण हो रहा है। डीएम ने अवैध अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी किए हैं।

गोंडाJun 09, 2024 / 07:00 pm

Mahendra Tiwari

Dm Gonda

डीएम नेहा शर्मा

डीएम नेहा शर्मा ने शहर के मण्डे नाला की पैमाइश कराने और अतिक्रमण हटवाकर सफाई सुनिश्चित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। नगर क्षेत्र से जलनिकासी की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। इस संबंध में अधिशासी अभियन्ता सरयू ड्रेनेज और उप जिलाधिकारी सदर को तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही, बारिश शुरू होने से पहले शहरी क्षेत्र और उसके आसपास के सभी अन्य नालों की सफाई भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
गोण्डा नगर का मण्डे नाला शहर की एक बड़ी आबादी के जल निकासी का माध्यम है। बीते कुछ वर्षों से इस नाले के आसपास अतिक्रमण की शिकायतें सामने आई हैं। अतिक्रमण के कारण सफाई का कार्य प्रभावित होता है। इसका खामियाजा शहर की एक बड़ी आबादी को चुकाना पड़ता है। बीते वर्षों में बारिश के दौरान इन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या का सामना कर पड़ा था। डीएम नेहा शर्मा ने शहरवासियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन सन्निकट है। उक्त नाले की ठीक ढंग से सफाई और इसके प्रवाह के रास्ते को अवरोध मुक्त न किए जाने से गोण्डा नगर के कई मुहल्लों में जलभराव की गंभीर समस्या हो सकती है। उन्होंने स्पष्ट आदेश जारी कर अधिशासी अभियन्ता सरयू ड्रेनेज उप जिलाधिकारी सदर का सहयोग लेकर मण्डे नाला की पैमाइश कराने तथा चिन्हित अतिक्रमण को हटवाकर पूरे नाला की सफाई सुनिश्चित करने को कहा है। डीएम की ओर से गोण्डा शहर के सभी अन्य नालों की भी साफ-सफाई बारिश से पहले ही सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि शहर और आसपास के क्षेत्रों के सभी नालों की सफाई बारिश से पहले सुनिश्चित की जाएगी।

Hindi News/ Gonda / यूपी के इस शहर में फिर चलेगा बुलडोजर डीएम ने जारी किया आदेश, 72 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो