scriptयूपी के इस मंडल में सीएनजी परमिटों को मिली हरी झंडी, किराया लागू करने के निर्देश,4 जिले के अफसर रहे मौजूद | CNG permits given green signal in this division of up | Patrika News
गोंडा

यूपी के इस मंडल में सीएनजी परमिटों को मिली हरी झंडी, किराया लागू करने के निर्देश,4 जिले के अफसर रहे मौजूद

आयुक्त ने सीएनजी परमिट को हरी झंडी देने के साथ किराया निर्धारण करने की निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही इन जिलों में चलने वाले टेंपो का रूट चार्ट निश्चित होगा।

गोंडाMar 11, 2024 / 09:06 pm

Mahendra Tiwari

मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल अधिकारियों के साथ बैठक करते

मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल अधिकारियों के साथ बैठक करते

मण्डलायुक्त ने की सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में नए सीएनजी परमिटों को हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही वाहनों के निर्धारित किराया लागू करने के निर्देश दिए है। इन चार जिलों में अब निर्धारित रूट पर ही ई रिक्शा का संचालन होगा।

देवीपाटन मंडल आयुक्त सभागार में मण्डल स्तरीय सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की आयोजित की गई। आयुक्त, देवीपाटन मण्डल योगेश्वर राम मिश्र ने नए सीएनजी परमिटों को हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही वाहनों के निर्धारित किराए को लागू कराने के निर्देश है। उन्होंने निर्धारित रूट पर ई-रिक्शा का संचालन किए जाने का आदेश दिया।
यातायात की सुगंता एवं ट्रैफिक जाम से मुक्ति हेतु जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा के संचालन हेतु गोण्डा शहर में चार रूटो को निर्धारित किया गया है। रेलवे स्टेशन से पोर्टरगंज वाया बड़गांव, गुरुनानक चौराहा, एल०बी०एस० चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, कचेहरी, रेलवे स्टेशन से सद्धभावना वाया बड़गांव, मनकापुर बस स्टैण्ड। मिश्रौलिया चौकी से रोडवेज तिराहा होते हुए वाया, एल०बी०एस० से आई०टी०आई चौराहा होते हुए झझरी तिराहा तक, मिश्रौलिया चौराहा से सोनी गुमटी वाया रोडवेज, गुरूनानक चौराहा गुड्डूमल्ल, डब्बूमल्ल, महाराजगंज, मनकापुर बस अड्डा। गोण्डा शहर के पते पर लगभग 2500 ई-रिक्शा पंजीकृत हैं। जिनमें से 1700 ई-रिक्शा के लिए रूटवार नम्बरिंग कर दिया गया है। शेष 800 ई-रिक्शा पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा शीघ्र ही नम्बरिंग कर दी जायेगी। रूटवार संचालन हेतु ई-रिक्शा चालकों को परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा लाउड स्पीकर के माध्यम से जागरूक भी किया गया है। रुटवार संचालन न करने वाले ई-रिक्शा चालकों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही भी प्रारम्भ की जा चुकी है। अब तक लगभग 300 ई-रिक्शा का चालान किया जा चुका है। तथा 25 ई-रिक्शा बन्द भी किये गये है।
यह भी पढ़े : होली से पहले राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, बढ़ा DA इतने प्रतिशत

इस अवसर पर जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा, सीडीओ गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती तथा उमाशंकर यादव, संभागीय परिवहन अधिकारी, अजय कुमार संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, शैलेन्द्र तिवारी यात्री कर अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Home / Gonda / यूपी के इस मंडल में सीएनजी परमिटों को मिली हरी झंडी, किराया लागू करने के निर्देश,4 जिले के अफसर रहे मौजूद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो