scriptसपा के पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के भाई और बहनोई की हादसे में मौत | Former SP minister brother and brother in law dead in road accident | Patrika News
गोंडा

सपा के पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के भाई और बहनोई की हादसे में मौत

जरवल रोड झुकिया वन बैरियर के पास हुआ हादसा।
 

गोंडाAug 22, 2018 / 03:02 pm

Ashish Pandey

accident

सपा के पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के भाई और बहनोई की हादसे में मौत

गोंडा. यूपी के गोंडा- लखनऊ हाईवे पर जरवल रोड थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए एक हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था की देखने वालों के होश उड़ गए। हादसे में पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के नेता योगेश प्रताप सिंह के भाई और बहनोई की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों देर रात अपनी सफारी गाड़ी से लखनऊ से अपने गांव भंभुआ लौट रहे थे।
हादसे की खबर जैसे ही घर वालों को मिली घर में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग पूर्व मंत्री के आवास पहुंचने लगे। हादसा उस समय हुआ जब पूर्व मंत्री के भाई और बहनोई लखनऊ से वापस अपने घर जा रहे थे इसी दौरान जरवल रोड के झुकिया वन बैरियर के पास एक डीसीएम से उनकी सफारी गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना के बाद डीसीएम का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार मौके पर ही पूर्व मंत्री के भाई सोमेश प्रताप सिंह उर्फ राहुल सिंह (36) और बहनोई पीलीभीत निवासी सुदीप सिंह चंदेल (37) ने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर जैसे ही पूर्व मंत्री के परिवार को मिली कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था की देखने वालों के भी होश उड़ गए। थानाध्यक्ष जरवल रोड श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि सफारी गाड़ी में दो लोग ही सवार थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। डीसीएम चालक फरार हो गया है। सफारी का नम्बर यूपी 43 क्यू 9237 है। डीसीएम नम्बर यूपी 32 केएन 4757 है।
हादसे की खबर जैसे ही परिजनों को हुई वे तत्काल जरवल रोड पहुंचे। जरवल रोड पुलिस ने दोनों शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद हाइवे पर काफी देर तक जाम लग गया। हादसे में सफारी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं डीसीएम भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को रोड से हटवाया तब जाकर आवागमन सुचारू हो सका।

Home / Gonda / सपा के पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के भाई और बहनोई की हादसे में मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो