scriptयूपी के इन चार जिलों में गरजेगा बुलडोजर सरकारी जमीन पर कब्जदारों की खैर नहीं, सभी डीएम को दिए गए निर्देश | Gonda Bulldozers will roar in these four districts UP encroachers on government land not well | Patrika News
गोंडा

यूपी के इन चार जिलों में गरजेगा बुलडोजर सरकारी जमीन पर कब्जदारों की खैर नहीं, सभी डीएम को दिए गए निर्देश

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की लगातार हो रही शिकायतों के बीच आयुक्त ने मंडल के चार जिले गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती के डीएम को निर्देश दिए हैं। जानते हैं पूरा मामला

गोंडाNov 25, 2023 / 03:08 pm

Mahendra Tiwari

सांकेतिक फोटो

सांकेतिक फोटो

देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त ने शहरी क्षेत्र में नजूल की जमीन पर अवैध कब्जदारों की बढ़ रही शिकायतों के बीच कड़े निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती के जिलाधिकारी को पत्र देकर नजूल संपत्ति के रजिस्टर का अवलोकन करने के बाद नजूल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त के निर्देश के बाद अवैध कबजेदारों में खलबली मच गई है।
देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में विशेष रुप से नगरीय क्षेत्रों में नजूल सम्पत्तियों पर निरन्तर अवैध कब्जे की शिकायतें आ रही हैं। अतः जिले में उपलब्ध नजूल रजिस्टर मंगाकर देख लिया जाय। कितनी नजूल भूमि/सम्पत्ति उपलब्ध है। उसे जमीन की स्थिति क्या है। जमीन खाली पड़ी है। या फिर किसी ने उसे पर अतिक्रमण कर लिया है। यदि अतिक्रमण है, तो उसे तत्काल हटवाया जाए। आयुक्त ने कहा है कि एक पूरी कार्य योजना बनाकर अवैध कबजेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जाए। अवैध निर्माण को नियमानुसार ध्वस्त कराया जाए। इसके साथ ही उनके खिलाफ ठोस कार्यवाई भी किया जाए। विशेष प्रकरणों में भारतीय दण्ड विधान की सुसंगत धाराओं में उनके विरूद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया जाय। शत्रु सम्पत्तियों के बारे में भी शिकायतें आयी हैं। यह भी संज्ञान में लाया गया है कि कतिपय प्रकरणों में शत्रु एवं निष्क्रान्त सम्पत्तियों के संबंध में कार्यवाही हेतु पत्राचार किये गये थे। कदाचित उनपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। ऐसे प्रकरणों को सूचीबद्ध करके नियमानुसार त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

Hindi News/ Gonda / यूपी के इन चार जिलों में गरजेगा बुलडोजर सरकारी जमीन पर कब्जदारों की खैर नहीं, सभी डीएम को दिए गए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो