scriptगोंडा में रेल ट्रैक मरम्मत के दौरान बड़ा हादसा, 9 रेलकर्मी घायल, 4 लखनऊ रेफर | Gonda railway track repair during accident nine people injured 4 refer | Patrika News
गोंडा

गोंडा में रेल ट्रैक मरम्मत के दौरान बड़ा हादसा, 9 रेलकर्मी घायल, 4 लखनऊ रेफर

गोंडा में रेल ट्रैक मरम्मत के दौरान दुर्घटना में नौ रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। चार की हालत नाजुक होने पर लखनऊ रेफर किया गया है।
 

गोंडाApr 04, 2024 / 07:00 pm

Mahendra Tiwari

img-20240404-wa0003.jpg

हादसे में घायल रेलकर्मी

गोंडा में मसकनवा-लखपतनगर रेलवे-स्टेशन के बीच रेल ट्रैक मरम्मत का कार्य चल रहा था। 13 मीटर लंबे ट्रैक बदलते समय लाइन के फिसलने से रेलवे के 9 ट्रैकमैन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही रेल विभाग में हड़कंप मच गया। रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को इलाज के लिए रेलवे के मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मसकनवा-लखपत नगर रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन पर गुरुवार को मरम्मत का काम चल रहा था। इस दौरान 13 मीटर लंबे ट्रैक को बदलते समय रेल लाइन के फिसलने से 9 रेल कर्मी घायल हो गए। घायलों को रेलवे ट्रैक से पास हो रही मालगाड़ी को रोककर गोंडा जंक्शन लाकर रेलवे के मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ मण्डल इन्जीनियर लखनऊ विनीत कुमार ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। 9 ट्रेक मैन में क्रमशः महेन्द्र यादव , छेदी लाल, सत्यानंद मिश्र, हरीलाल यादव, दिनेश कुमार यादव, अंकित पटेल, करूण कुमार, कैशुम हुसैन अशोक, शामिल रहे हैं।
रेलवे अस्पताल के अपर अधीक्षक बोले- चार घायलों को लखनऊ रेफर किया गया

रेलवे अस्पताल के अपर अधीक्षक डॉ रमेश चंद ने बताया कि नौ रेल कर्मी घायल होकर आए थे। जिसमें चार की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। बाकी लोगों का इलाज चल रहा है। सभी लोग खतरे से बाहर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो