बुधवार की दोपहर एक शहर के मुख्य बाजार में इलेक्ट्रानिक गोदाम में आग लग गई, थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते गोदाम में रखा करीब 20 लाख रुपए से अधिक का इलेक्ट्रानिक सामान जलकर राख हो गया। संयोग ठीक था की जिस समय आग लगी उस वक्त गोदाम में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। जिससे कि किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।