scriptUP Budget: गोरखपुर में खुलेगा प्रदेश का पहला आयुष विवि | First Ayush University of UP in CM Yogi Adityanath district | Patrika News
गोरखपुर

UP Budget: गोरखपुर में खुलेगा प्रदेश का पहला आयुष विवि

50 एकड़ में बनाये जाने के लिए जमीन का अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू

गोरखपुरFeb 18, 2020 / 01:38 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

UP Budget

UP Budget 2019-20 : योगी सरकार पेश करेगी अब तक का सबसे बड़ा बजट

यूपी की बजट में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के जिले पर विशेष रहमत बरसी है। इस बजट में गोरखपुर के प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय खोले जाने के लिए बजट का प्राविधान किया गया है। प्रदेश में भाजपा सरकार के चौथे बजट में गोरखपुर में आयुष विवि खोले जाने के लिए प्राविधान किया गया है।
Read this also: रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स के लिए 25 करोड़

50 एकड़ में बनेगा विवि

गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय व वेटनरी कॉलेज की कवायद काफी दिनों से चल रही। जिला प्रशासन ने जगदीशपुर के पास 81 एकड़ जमीन आरक्षित कर ली है। प्रशासन द्वारा जमीन की पैमाइश का काम कराया जा रहा है। इसमें 50 एकड़ में आयुष विश्वविद्यालय व 31 एकड़ में वेटनरी कॉलेज बनाने की योजना है। शासन ने आयुष विश्वविद्यालय के लिए 10 करोड़ रुपये जारी किया था।
Read this also: गोरखपुर, कानपुर आगरा में मेट्रो ट्रेन के लिए 844 करोड़ रुपये

सीलिंग की है यह जमीन

जगदीशपुर में 81 एकड़ सीलिंग की जमीन है जिसपर आयुष विश्वविद्यालय और वेटनरी मेडिकल कॉलेज बनाए जाने पर शासन ने हरीझंडी दे दी है। आयुुष विश्वविद्यालय खुलने से एक ही कैंपस में यूनानी, आयुर्वेद, योग और होमियोपैथी पद्धति की पढ़ाई हो सकेगी।

Home / Gorakhpur / UP Budget: गोरखपुर में खुलेगा प्रदेश का पहला आयुष विवि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो