scriptUP बजट : बदलेगी गोरखपुर की पहचान और शान, बनेगा विकास का मॉडल | gorakhpur gain fame and new identity from this budget | Patrika News
गोरखपुर

UP बजट : बदलेगी गोरखपुर की पहचान और शान, बनेगा विकास का मॉडल

प्रशासन ने इसके लिए 60 एकड़ जमीन तलाश ली है। इस जमीन पर जलभराव की समस्या भी नहीं है। शुक्रवार को पशुपालन और राजस्व विभाग ने भौतिक सत्यापन कर अपनी मुहर लगा दी। अब आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रस्ताव के मुताबिक 50 एकड़ में वेटरनरी कॉलेज बनेगा और 10 एकड़ ताल की जमीन को चारागाह के उपयोग के लिए दिया जाएगा।

गोरखपुरFeb 05, 2024 / 06:41 pm

anoop shukla

UP बजट : बदलेगी गोरखपुर की पहचान और शान, बनेगा विकास का मॉडल

UP बजट : बदलेगी गोरखपुर की पहचान और शान, बनेगा विकास का मॉडल

सोमवार को प्रदेश सरकार ने अपना 8वां बजट पेश किया। 7 लाख 36 हजार करोड़ के इस बजट में गोरखपुर को भी कई सौगातें मिली। जिसमें सबसे खास गोरखपुर-पिपराईच मार्ग का फोरलेन होगा। करीब 9 अरब रुपयों से करीब 19 किलोमीटर लंबी इस सड़क को फोरलेन बनाने के साथ ही इसका सुदृढ़ीकरण भी होगा। इसके साथ ही गोरखपुर में 100 करोड़ रुपए से वेटरनरी कॉलेज की स्थापना की जाएगी। यह वेटरनरी कॉलेज गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग पर ताल नंदौर में ही बनाया जाएगा।
प्रशासन ने इसके लिए 60 एकड़ जमीन तलाश ली है। इस जमीन पर जलभराव की समस्या भी नहीं है। शुक्रवार को पशुपालन और राजस्व विभाग ने भौतिक सत्यापन कर अपनी मुहर लगा दी। अब आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रस्ताव के मुताबिक 50 एकड़ में वेटरनरी कॉलेज बनेगा और 10 एकड़ ताल की जमीन को चारागाह के उपयोग के लिए दिया जाएगा।
सैनिक स्कूल में इसी सत्र से शुरू हो जाएगी पढ़ाई

वहीं, गोरखपुर के सैनिक स्कूल में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसके संचालन के लिए योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में चार करोड़ रुपये का प्रावधान कर आसन्न सत्र से पढ़ाई शुरू कराने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं।
सैनिक स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं। जो भी काम शेष हैं, उन्हें इसी फरवरी माह में पूरा करने के निर्देश मुख्यमंत्री गत माह ही यहां निरीक्षण करने के दौरान दे चुके हैं।
150 करोड़ की लागत से बन रहा ये स्कूल

गोरखपुर का सैनिक स्कूल खाद कारखाना परिसर में आवंटित 50 एकड़ भूमि पर विस्तृत है। 150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले इस स्कूल का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 जुलाई 2021 को किया था। ‘युवाओं को शिक्षा, देश की रक्षा’ के ध्येय से निर्माणाधीन इस शैक्षिक प्रकल्प में कक्षा 6 से 12 तक बालक-बालिकाओं को आवासीय व्यवस्था के तहत शिक्षा प्रदान की जाएगी। छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग कैंपस हैं।
स्कूल का प्रशासनिक भवन प्राचीन भारतीय संस्कृति व परंपरा का दर्शन कराने वाला बना है। यहां बनने वाले हॉस्टल राष्ट्र नायकों के नाम से समर्पित होंगे। साथ ही कैंपस के अलग-अलग स्थानों का नामकरण सेना के जाबांजों के नाम पर किया जाएगा । सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों के खेलकूद की गतिविधियों के लिए खेलों के कई कोर्ट व मैदान भी विकसित हुए हैं या हो रहे हैं। गोरखपुर का सैनिक स्कूल सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में सम्मिलित है।
बढ़ेगी गोरखपुर की शान, बदलेगी पहचान

योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों से बदनाम पहचान बदल गई है। अब गोरखपुर की पहचान विकास के मॉडल रूप में होती है। इस मॉडल में सैनिक स्कूल भी एक नगीने के रूप में होगा। यह स्कूल राष्ट्र रक्षा की नर्सरी बनेगा। इसके जरिये छात्र फौज में अफसर बनेंगे। देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे।
सैनिक स्कूल की सौगात सिर्फ युवा छात्रों के लिए ही नहीं, गोरखपुर की अपनी निजी पहचान और शान के लिहाज से भी बेहद खास है। सीएम योगी की मंशा है कि सैनिक स्कूल गोरखपुर समेत समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए गौरव स्तम्भ के रूप में दिखे। कारण, किसी भी क्षेत्र में सैनिक स्कूल का होना बड़ी उपलब्धि होती है।

Hindi News/ Gorakhpur / UP बजट : बदलेगी गोरखपुर की पहचान और शान, बनेगा विकास का मॉडल

ट्रेंडिंग वीडियो