scriptमुख्यमंत्री ने बीमार बिटिया को तुरंत PGI लखनऊ भर्ती कराने का दिया निर्देश, हर प्रार्थी तक स्वयं पहुंचे CM | gorakhpur news, CM janta darshan in gorakhnath temple, cm yogi, BJP | Patrika News
गोरखपुर

मुख्यमंत्री ने बीमार बिटिया को तुरंत PGI लखनऊ भर्ती कराने का दिया निर्देश, हर प्रार्थी तक स्वयं पहुंचे CM

जनता दर्शन में CM योगी ने अधिकारियों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक समाधान के निर्देश दिए। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और बड़े इत्मीनान से उनकी बात सुनने के बाद उनके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित किया।

गोरखपुरNov 25, 2023 / 10:41 am

anoop shukla

मुख्यमंत्री ने बीमार बिटिया को तुरंत PGI लखनऊ भर्ती कराने का दिया निर्देश, हर प्रार्थी तक स्वयं पहुंचे CM

मुख्यमंत्री ने बीमार बिटिया को तुरंत PGI लखनऊ भर्ती कराने का दिया निर्देश, हर प्रार्थी तक स्वयं पहुंचे CM

गोरखपुर। शुक्रवार को दो दिनों के गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह गोरखनाथ मंदिर ने जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान CM ने करीब 300 लोगों की फरियाद सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को हर जरूरतमंद तक बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बीमारों के इलाज के लिए खुला है विवेकाधीन कोष

CM ने सभी पात्रों का आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने और किसी के पास यह कार्ड न होने पर, बड़े संस्थानों में उसके इलाज के लिए इस्टीमेट बनाकर शासन को भेजने की हिदायत दी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हर जरूरतमंद को इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भरपूर मदद दी जाएगी।
जनता तक स्वयं पहुंचे मुख्यमंत्री

जनता दर्शन में CM योगी ने अधिकारियों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक समाधान के निर्देश दिए। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और बड़े इत्मीनान से उनकी बात सुनने के बाद उनके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित किया।
बीमार बच्ची को PGI लखनऊ में भर्ती कराने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को भरोसा दिलाया कि सबकी पीड़ा दूर की जाएगी। जनता दर्शन में पहुंची एक महिला ने मुख्यमंत्री को अपनी बिटिया के गंभीर रूप से बीमार होने की जानकारी दी। इस पर सीएम ने उससे आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा। महिला ने बताया कि आयुष्मान कार्ड नहीं बना है।मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि सबसे पहले महिला की बिटिया को लखनऊ के SGPGI या KGMU में भर्ती कराकर तुरंत इलाज शुरू कराया जाए। इसमें जो भी खर्च आना है, अस्पताल से इस्टीमेट बनाकर शासन को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को उस महिला का आयुष्मान कार्ड बनवाने का भी निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जो भी जरूरतमंद आयुष्मान हेल्थ कार्ड से वंचित रह गए हैं, उनके कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनवाए जाएं।
जन शिकायतों में लापरवाही पर अधिकारियों को भी चेताये

जनता दर्शन में पुलिस व राजस्व से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी जिले स्तर पर ही समस्या का समाधान सुनिश्चित करें ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े। उन्होंने दो टूक हिदायत देते हुए कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली अक्षम्य होगी। हर व्यक्ति की समस्या का पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है और इसमें किसी ने भी लापरवाही की तो उसे दंड का भागी बनना पड़ेगा। इसलिए अधिकारी संवेदनशीलता से लोगों की समस्याओं को सुनें और गुणवत्तापूर्ण, त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

Hindi News/ Gorakhpur / मुख्यमंत्री ने बीमार बिटिया को तुरंत PGI लखनऊ भर्ती कराने का दिया निर्देश, हर प्रार्थी तक स्वयं पहुंचे CM

ट्रेंडिंग वीडियो