अमर शहीदों की याद में तिरंगा लेकर निकले शहरवासी
गोरखपुरPublished: Dec 17, 2019 02:42:54 am
तिरंगा मशाल जुलूस व चेतना यात्रा निकाल वीर शहीदों को किया गया नमन


अमर शहीदों की याद में तिरंगा लेकर निकले शहरवासी
अमर शहीदों-क्रांतिकारियों की याद में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला व खेल महोत्सव के तहत तिरंगा मशाल जुलूस निकाला गया। हरिओम नगर तिराहा से निकाले गए इस जुलूस का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रवाद की चेतना जागृत करना है।
गुरुकृपा संस्थान व अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा द्वारा निकाली गई इस चेतना यात्रा में एनसीसी, एनएसएस, पतंजलि योग समिति, एक्सपर्ट ओमेन, ग्रीनरी हेवेन के साथ ही साथ शहर की विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यक संगठनों ने हिस्सा लिया।