scriptरेलवे का बड़ा तोहफा, 31 जनवरी तक चलेगी एक और स्पेशल ट्रेन, ये है मैलानी एक्सप्रेस का शेड्यूल | Railway Extend Another Train Till 31 January Mailani Express Special | Patrika News
गोरखपुर

रेलवे का बड़ा तोहफा, 31 जनवरी तक चलेगी एक और स्पेशल ट्रेन, ये है मैलानी एक्सप्रेस का शेड्यूल

ट्रेन में सभी बोगियां आरक्षित श्रेणि की होंगी
यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाॅल का करना होगा पालन

गोरखपुरJan 04, 2021 / 07:01 pm

रफतउद्दीन फरीद

train1.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर. आगामी होली के त्योहार और यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे लगातार ट्रेनों की संचालन अवधि में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर रहा है। कई ट्रेनें जनवरी तो काफी संख्य में ट्रेनों को मार्च् तक चलाने का फैसला किया गया है। इस कड़ी में एक और ट्रेन जुड़ गई है मैलानी एक्सप्रेस। पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस को 31 जनवरी तक चलाने का ऐलान किया है। हालांकि इस दौरान इसमें केवल कन्फर्म टिकट पर ही यात्रा हो सकेगी और कोविड प्रोटोकाॅल का भी पालन करना जरूरी होगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक ट्रेन में आरक्षित श्रेणि के कोच ही लगेंगे। इसमें कुल 15 कोच होंगे। इनमें से दो एलएलआरडी (विकलांग), आठ जनरल सेकेंड क्लास, दो स्लीपर, दो एसी थर्ड और एक एसी फर्स्ट कम सेकेंड क्लास बोगी शामिल है।

इसे भी पढ़ें- Train Alert: सात जोड़ी पूजा स्पेशल वीकली ट्रेनें जनवरी तक बढ़ाई गई, ये है पूरी लिस्ट

05009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेसः स्पेशल ट्रेन के रूप में यह 6 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक रोजाना रात 10.20 बजे गोरखपुर से रवाना होगी। मानीराम में 10.38-10.40 बजे, पीपीगंज में 1055-10.57 बजे, कैम्पियरगंज में 11.17-11.19 बजे, आनंदनगर में 11.33-11.35 बजे, उस्का बाजार में 23.55-23.57 बजे, सिद्धार्थनगर में (अगले दिन) रात 12.08-12.10 बजे, शोहरतगढ़ 12.27-12.29 बजे, बढ़नी 12.48-12.50 बजे, पचपेड़वा 01.06-01.08, तुलसीपुर 01.40-01.42, झारखंडी 02.28-02.30 बजे, बलरामपुर 02.38-02.40 बजे, गोंडा जं. 03.30-03.35 बजे, बाराबंकी जं. 05.13-05.15 बजे, गोमती नगर 06.02-06.07 बजे, बादशाहपुर 06.15-06.20 बजे, लखनऊ 07.00-07.25 बजे, ऐशबाग 07.36-07.38 बजे, लखनऊ सिटी 07.47-07.49 बजे, सिधौली 09.02-09.04 बजे, सीतापुर जं. 09.37-09.42 बजे, हरगांव 10.08-10.10 बजे, लखीमपुर 10.35-10.40 बजे, गोला गोकर्ण नाथ में11.23 पर पहुंचकर 11.25 बजे खुलेगी और दोपहर 12.15 बजे मैलानी पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें- मुंबई और आनंद विहार जाने वाली ट्रेनों को 31 मार्च तक बढ़ाया गया, जानिये कौन-कौन सी हैं ट्रेनें

05010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेसः 6 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक रोजाना शाम 05.30 बजे मैलानी से चलेगी। गोला गोकर्ण नाथ 06.02-06.04 बजे, लखीमपुर 06.46-06.48 बजे, हरगांव 07.10-07.12 बजे, सीतापुर जं. 07.42-19.47 बजे, सिधौली 08.22-08.24 बजे, लखनऊ सिटी 09.26-09.28 बजे, ऐशबाग 09.38-09.40 बजे, लखनऊ 09.55-10.20 बजे, बादशाहनगर 10.59-11.04 बजे, गोमती नगर 11.12-11.17 बजे, बाराबंकी जं. 11.51-11.53 बजे, गोंडा जं. में रात (अगले दिन) 01.10-01.15 बजे, बलरामपुर 01.56-01.58 बजे, झारखंडी 02.05-02.07 बजे, तुलसीपुर 02.31-02.33 बजे, पचपेड़वा 02.53-02.55 बजे, बढ़नी 03.15-03.20 बजे, शोहरतगढ़ 03.40-03.42 बजे, सिद्धार्थनगर 04.15-04.17 बजे, उस्का बाजार 04.35-04.37 बजे, आनंदनगर सुबह 05.18-05.20 बजे, कैम्पियरगंज 05.33-05.35 बजे, पीपीगंज 05.51-05.53 बजे और मानीराम में 06.11 बजे पहुंचकर 06.13 बजे खुलेगी। सुबह 06.45 बजे ट्रेन गोरखपुर पहुंचेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yda6n
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो