scriptबिजली विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, जेई समेत कई लोग घायल, देखें वीडियो- | Attack on the electricity department team during cuts off connection | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

बिजली विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, जेई समेत कई लोग घायल, देखें वीडियो-

Highlights- दादरी स्थित नई आबादी इलाके के मेवातीयान मोहल्ले की घटना- अवैध कनेक्शन काटने गई थी बिजली विभाग की टीम- पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी

ग्रेटर नोएडाSep 15, 2019 / 12:56 pm

lokesh verma

dadri.jpg
ग्रेटर नोएडा. विद्युत उपकेंद्र चिटैहरा की टीम को उस समय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा जब वह दादरी कस्बे में अवैध बिजली कनेक्शन काटने गई थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान बिजली चोरों ने विद्युत विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि जेई समेत कई अन्य भी घायल हो गए, जिनका उपचार दादरी के स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली दादरी पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है।
दरअसल, मामला दादरी स्थित नई आबादी इलाके में मेवातीयान मोहल्ले का है। जहां के रहने वाले नईम ने पर बिजली विभाग की काफी रकम बकाया है, जिसको वसूलने और कनेक्शन काटने जूनियर इंजीनियर रामकुमार योगेंद्र कुमार अपने छह-सात कर्मचारियों के साथ पहुंचे थे। आरोप है कि नईम के घर में डायरेक्ट खंबे से बिजली चोरी कर जलायी जा रही थी। जब टीम ने कार्रवाई शुरू की तो नईम के साथ उसके भाइयों शाहिद, राशिद और तौफीक समेत आधा दर्जन लोगों ने विद्युत विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। इस हमले में टीम का एक कर्मचारी हेमराज गंभीर रूप से घायल हो गया हो गया। जबकि जेई समेत अन्य लोग भी घायल हो गए, जिन्हें दादरी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें

सपा विधायक की गिरफ्तारी के लिए छावनी तब्दील हुआ कैराना, चार कंपनी पीएसी तैनात, देखें Video

जेई विद्युत उपकेंद्र चिटैहरा रामकुमार का आरोप है कि पहले तो नईम व उसके परिवार ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उसके बाद शाहिद ने रिवाल्वर निकालकर सरकारी कर्मचारी हेमराज के ऊपर हमला बोल दिया। उसने रिवाल्वर की बट मारकर हेमराज की पसली तोड़ दी। हमले के बाद टीम में भगदड़ मच गई। उन्होंने जान बचाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नईम और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इनकी धरपकड़ के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो