scriptग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का फरमान, प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय लोगों को मिलेगा 40 प्रतिशत आरक्षण | local people of greater noida will get reservation in private jobs | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का फरमान, प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय लोगों को मिलेगा 40 प्रतिशत आरक्षण

Highlights:
-कॉर्पोरेट सेक्टर ने फरमान का किया विरोध
-जेवर विधायक काफी समय से कर रहे थे मांग

ग्रेटर नोएडाMar 18, 2021 / 02:57 pm

Rahul Chauhan

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा। हरियाणा के बाद अब ग्रेटर नोएडा में भी प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय निवासियों को आरक्षण देने की घोषणा हुई है। जिसके बाद कॉर्पोरेट सेक्टर इस आदेश का विरोध भी कर रहे हैं। दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि प्राइवेट नौकरियों में कंपनियों को 40 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देना होगा। उधर, स्थानीय भाजपा विधायकों ने इस फैसला का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की है और ट्वीट कर सीएम योगी को धन्यवाद भी किया है।
यह भी पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का कौशल विकास केंद्र, युवाओं को मिलेगा रोजगार

बता दें कि जेवर से भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह काफी समय से इस बाबत मांग कर रहे थे। वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का ये आदेश आते ही उन्होंने इसे लेकर खुशी जताई और ट्वीट कर कहा कि ये काफी पुरानी मांग थी और उन्हें ख़ुशी है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी यमुना प्रधिकरण की तरह स्थानीय लोगों को रोजगार देने की पहल की है। वहीं दादरी विधायक तेजपाल नागर ने भी ट्वीट किया और लिखा कि सबसे पहले उन्होंने ही विधानसभा में इस पर सवाल उठाया था। यह फरमान युवाओं को रोजगार देने में ‘मील का पत्त्थर’ साबित होगा और इसके लिए उन्होंने सीएम योगी और उद्योग मंत्री सतीश महाना को धन्यवाद दिया।
कोर्पोरेट सेक्टर ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के इस फैसले का कोर्पोरेट सेक्टर विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे प्राइवेट कंपनियों की मुसीबत बढ़ेगी और कंपनियों के कामकाज पर इस असर पड़ेगा। ग्लोबल एसोसिएशन फॉर कॉर्पोरेट सर्विसेज (जीएसीएस) के फाउंडर मेंबर समीर सक्सेना ने कहा कि अधिकारियों को ये भी स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर लोकल लोग कौन हैं। इस आदेश के मुताबिक लोकल लोग वह हैं जो यहां पिछले कई वर्षों से रह रहा है, जिसका घर यहां है या फिर जिसका गांव यहां है।
यह भी पढ़ें

नोएडा में 600 करोड़ से बनेगा देश का अनूठा हैबिटेट सेंटर, जानिए क्या होगा खास

ग्रेटर नोएडा में कंपनियां आने से बचेंगी

एक कॉर्पोरेट फर्म में बड़े अधिकारी और जीएसीएस के सदस्य राहुल लाल ने कहा कि प्राधिकरण का जो यह आदेश आया है उससे कंपनियां ग्रेटर नोएडा में अपना ऑफिस खोलने से बचेंगी। सरकार की दखलंदाजी ऐसे आदेशों से प्राइवेट कंपनियों में बढ़ेगी। इंडस्ट्री को बिजनेस के लिए अच्छे कर्मचारियों की जरूरत है।

Home / Greater Noida / ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का फरमान, प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय लोगों को मिलेगा 40 प्रतिशत आरक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो