scriptthree teams are surveying land for noida international airport | नोएडा एयरपोर्ट के लिए जमीन का सर्वे शुरू, 2023 में ही उड़ान शुरू करने का दावा, नहीं पड़ेगा कोरोना लॉकडाउन का असर | Patrika News

नोएडा एयरपोर्ट के लिए जमीन का सर्वे शुरू, 2023 में ही उड़ान शुरू करने का दावा, नहीं पड़ेगा कोरोना लॉकडाउन का असर

locationग्रेटर नोएडाPublished: Aug 10, 2020 11:53:13 am

Submitted by:

lokesh verma

Highlights

- सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी करेगी काम शुरू

- अधिकारी बोले- कोरोना लॉकडाउन का परियोजना पर नहीं पड़ेगा असर

- 30 लोगों की तीन टीम जीपीएस, ड्रोन व अन्य उपकरणों के माध्यम से कर रहीं सर्वे

noida_1.jpg
ग्रेटर नोएडा. कोरोना महामारी के बीच नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जमीन का सर्वे शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सर्वे के लिए 30 लोगों की तीन टीम लगाई गई हैं, जो सप्ताहभर तक जीपीएस, ड्रोन व अन्य उपकरणों के माध्यम से सर्वे करेंगी। जंगल क्षेत्र होने के चलते 40 अवकाश प्राप्त सैनिकों को टीमों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। बता दें कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी अपना काम शुरू करेगी। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन का असर एयरपोर्ट के काम पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि 2023 से दो रनवे से उड़ान शुरू कर दी जाएगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.