scriptईरान: परमाणु कार्यक्रम शुरू करने पर EU समेत कई देशों ने जताई चिंता | Iran nuclear program | Patrika News
खाड़ी देश

ईरान: परमाणु कार्यक्रम शुरू करने पर EU समेत कई देशों ने जताई चिंता

फ्रांस,जर्मनी,ब्रिटेन के विदेश मंत्री और यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि हालिया घोषणाओं से बेहद चिंतित है

नई दिल्लीNov 12, 2019 / 02:46 pm

Mohit Saxena

iran nuclear plant

पेरिस। फ्रांस,जर्मनी,ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ईरान के परमाणु संयंत्र को लेकर चिंतित है। तीनों देशों और यूरोपीय संघ की ओर से सोमवार को जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि फ्रांस,जर्मनी,ब्रिटेन के विदेश मंत्री और यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि हालिया घोषणाओं से बेहद चिंतित है।

बयान में अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट के हवाले यह पुष्टि की गई। तीनों देशों और यूरोपीय संघ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने 11 नवंबर की अपनी एक रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि की है। पेरिस,बर्लिन,लंदन और ब्रसल्ज ने कहा कि ईरान का यह कदम 2015 के संयुक्त व्यापक कार्य योजना (जेसीपीओए) के विरुद्ध है।

इसके तहत ईरान अपने कुछ परमाणु कार्यक्रमों पर रोक लगाने के लिए सहमत हुआ है। वहीं ईरान का कहना है कि अमरीका के इस समझौते से एकाएक बाहर आ गया। इसके बाद वह जेसीपीओए के प्रति खुद को बाध्य नहीं मानता।वह अपना कार्यक्रम जारी रखेगा।

Home / world / Gulf / ईरान: परमाणु कार्यक्रम शुरू करने पर EU समेत कई देशों ने जताई चिंता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो