scriptईरानी मंत्री ने अमरीका पर कसा तंज, बताया- सीरिया का एक बेतुका ‘पट्टेदार’ | Irani minister calls America an irrelevant occupier in Syria | Patrika News
खाड़ी देश

ईरानी मंत्री ने अमरीका पर कसा तंज, बताया- सीरिया का एक बेतुका ‘पट्टेदार’

सीरिया में अमरीका एक बेतुका पट्टेदार है: मोहम्मद जावेद जरीफ
ट्रंप ने सीरिया से अमरीकी सेना को वापस बुलाने की कही थी बात

Oct 08, 2019 / 11:18 pm

Shweta Singh

तेहरान। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने अमरीका से जारी तनाव के बीच एक बड़ा बयान दिया है। सोमवार को ईरानी मंत्री ने कहा कि सीरिया में अमरीका एक ‘पट्टेदार’ देश है।

ईरानी मंत्री जरीफ ने ट्वीट के जरिए कहा, ‘सीरिया में अमरीका एक बेतुका पट्टेदार है और सुरक्षा को लेकर उससे आज्ञा लेना निर्थक है।’
https://twitter.com/JZarif/status/1181222240525996032?ref_src=twsrc%5Etfw

क्या लिखा ट्वीट में?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘सीरिया में शांति स्थापित करना और आतंकवाद से लड़ने में सफलता सिर्फ उसकी क्षेत्रीय अखंडता और लोगों के लिए सम्मान के जरिए होगा।’

आपको बता दें कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को सीरिया से अमरीकी सेना को वापस बुलाने की बात कही थी। इस फैसले पर कटाक्ष करते हुए ईरानी मंत्री ने यह ट्वीट किया है।

परमाणु मुद्दे से शुरू हुआ है तनाव

आपको बता दें कि बीते कई महीनों से अमरीका और ईरान के बीच तनाव जारी है। परमाणु समझौते को लेकर अमरीका और ईरान के बीच शुरू हुई तकरार अब इस चरम पर पहुंच चुकी है कि दोनों देश बातचीत तक को राजी नही हैं। दोनों देशों के बीच सुलह कराने के लिए जापानी पीएम शिंजो आबे सामने आए, लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ। ट्रंप ने अभी तक ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं।

Home / world / Gulf / ईरानी मंत्री ने अमरीका पर कसा तंज, बताया- सीरिया का एक बेतुका ‘पट्टेदार’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो