scriptकुवैत ने जासूसी के लिए दो व्यक्तियों को फांसी की सजा सुनाई | Kuwait court sentences two to death for spying for Iran, Hezbollah | Patrika News
खाड़ी देश

कुवैत ने जासूसी के लिए दो व्यक्तियों को फांसी की सजा सुनाई

कुवैत की एक अदालत ने ईरान तथा हिजबुल्ला के लिए जासूसी के आरोप में दो व्यक्तियों को फांसी की सजा सुनाई

Jan 12, 2016 / 04:25 pm

Rakesh Mishra

young man killed by hanging

Bender gave the young man killed by hanging

कुवैत। कुवैत की एक अदालत ने ईरान तथा हिजबुल्ला के लिए जासूसी के आरोप में दो व्यक्तियों को फांसी की सजा सुनाई है। दोनों के विरूद्ध जासूसी के अलावा हथियार रखने का भी आरोप था, जिन दो व्यक्तियों को फांसी की सजा सुनाई गई है, उनमें से एक ईरानी नागरिक है। उसे सजा उसकी अनुपस्थिति में सुनायी गयी। दूसरा व्यक्ति कुवैत का नागरिक है। वह अदालत में उपस्थित था।

एक और संदिग्ध को पांच से पच्चीस वर्ष की सजा सुनाई गयी है और तीन अन्य को निर्दोष पाये जाने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया। शिया शासित ईरान और सुन्नी शासित खाड़ी के अन्य देशों के बीच सऊदी अरब में शिया धर्म गुरु की फांसी को लेकर तनाव की स्थिति है और इन देशों नें ईरान से राजनयिक संबंध तोड़ लिया है। कुवैत ने भी ईरान से अपना राजदूत वापस बुला लिया है।

Home / world / Gulf / कुवैत ने जासूसी के लिए दो व्यक्तियों को फांसी की सजा सुनाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो