Kuwait में बड़ा सियासी उलटफेर, दो तिहाई सांसदों की हार के बाद PM अल सबाह दिया इस्तीफा
HIGHLIGHTS
- Kuwait Election Result 2020: शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबा ( Sheikh Nawaf al-Ahmad al-Sabah ) के नेतृत्व में हुए पहले संसदीय चुनाव ( Kuwait Election Result ) में दो-तिहाई सांसद हार गए।
- इस हार के बाद प्रधानमंत्री सबा अल खालिद अल सबाह ( Prime Minister Sabah Al Khalid Al Sabah ) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

कुवैत सिटी। मध्यपूर्व देश कुवैत में एक बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला है। शनिवार को कुवैत में नए अमीर (शासक) शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबा ( Sheikh Nawaf al-Ahmad al-Sabah ) के नेतृत्व में हुए पहले संसदीय चुनाव ( Kuwait Election Result 2020 ) में दो-तिहाई सांसद हार गए हैं।
इस हार के बाद प्रधानमंत्री सबा अल खालिद अल सबाह ( Prime Minister Sabah Al Khalid Al Sabah ) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रधानमंत्री अल सबाह के इस्तीफे के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। फिलहाल, ये तय नहीं हो सका है कि नई संसद की रूपरेखा क्या होगी, इसे लेकर बहुत जल्द बैठक होने वाली है।
Kuwait के शेख सबाह अल अहमद का 91 वर्ष की आयु में निधन
बता दें कि, अभी हाल ही में काफी लंबे समय तकत कुवैत की बागडोर संभालने वाले शासक शेख सबा अल अहमद अल सबा के निधन हुआ था, जिसके बाद शेख नवाफ ने सितंबर में उनकी जगह पदभार संभाला था।
अब शेख नवाफ ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। बहुत जल्द नए प्रधानमंत्री को वे नियुक्त करेंगे, जो नई कैबिनेट का गठन करेंगे।
15 दिसंबर को होगी संसद की पहली बैठक
सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 15 दिसंबर को संसद की पहली बैठक हो सकती है। रविवार को सरकारी मीडिया पर जारी चुनाव परिणाम के अनुसार, 50 सदस्यों वाली इस सदन में 31 नए उम्मीदवार जीतकर पहुंचे हैं। लेकिन सबसे हैरानी की बात ये है कि इस बार एक भी महिला जीतकर सदन नहीं पहुंची है।
Kuwait: अप्रवासी कोटा बिल को मिली मंजूरी, 8 लाख प्रवासी भारतीयों पर देश छोड़ने का खतरा
इस बार चुनाव में 29 महिलाएं चुनावी मैदान में थीं, लेकिन किसी ने भी जीत दर्ज नहीं की। ऐसा माना जा रहा था कि इतनी संख्या में महिला उम्मीदवार हैं तो अधिक से अधिक महिलाएं संसद के अंदर प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Gulf News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi