scriptपेंटागन का ऐलान-सऊदी अरब में 200 सैनिकों की तैनाती करेगा अमरीका | Pentagon announces to deploy 200 troops in Saudi arab | Patrika News
खाड़ी देश

पेंटागन का ऐलान-सऊदी अरब में 200 सैनिकों की तैनाती करेगा अमरीका

अमरीकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने दी जानकारी
200 सहायता सैनिक भेजा जाएगा सऊदी

नई दिल्लीSep 27, 2019 / 10:09 am

Shweta Singh

Mark Asper

वाशिंगटन। सऊदी तेल संयंत्रों पर हुए हमलों के बाद अमरीका ने एक बड़े कदम का ऐलान किया है। अमरीका सऊदी अरब में लगभग 200 सहायता सैनिकों और मिसाइल रक्षा उपकरणों को तैनात करेगा। अमरीकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने इस बारे में जानकारी दी।

पैट्रियट मिसाइल सिस्टम बैटरी, चार सेंटिनल रडार भी होंगे तैनात

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पेंटागन ने गुरुवार को इस बारें जानकारी दी। जारी किए बयान में एस्पर ने कहा कि अमरीका एक पैट्रियट मिसाइल सिस्टम बैटरी, चार सेंटिनल रडार और लगभग 200 सहायता सैनिकों को भेजेगा। बयान के अनुसार, यह कदम महत्वपूर्ण सैन्य और नागरिक बुनियादी ढांचे के लिए देश की एयर और मिसाइल रक्षा में वृद्धि करेगा।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान

एस्पर ने कहा कि उन्होंने दो और पैट्रियट बैटरी और एक टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम (टीएचएएडी) सहित अतिरिक्त अमेरिकी सेनाओं को तैनात करने की मंजूरी दे दी है। पेंटागन प्रमुख की घोषणा अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा खाड़ी में और अधिक अमरीकी सेना भेजने को मंजूरी देने के एक हफ्ते बाद सामने आई है।
आपको बता दें कि वाशिंगटन ने इस महीने की शुरुआत में पूर्वी सऊदी अरब में तेल उत्पादन संयंत्रों पर ड्रोन हमलों के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया था, हालांकि ईरान ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया।

Home / world / Gulf / पेंटागन का ऐलान-सऊदी अरब में 200 सैनिकों की तैनाती करेगा अमरीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो