scriptUAE: पत्नी को बचाने में 90 फीसदी तक झुलसा प्रवासी भारतीय, लड़ रहा जिंदगी की जंग | UAE man faces 90 percent burning injury | Patrika News
खाड़ी देश

UAE: पत्नी को बचाने में 90 फीसदी तक झुलसा प्रवासी भारतीय, लड़ रहा जिंदगी की जंग

अबूधाबी (Abu Dhabi) के हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं अनिल नीनान
पत्नी नीनू भी उसी अस्पताल में भर्ती

नई दिल्लीFeb 13, 2020 / 09:20 am

Shweta Singh

UAE fire Indian man burnt

UAE fire Indian man burnt

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के उम अल कुवैन में एक अपार्टमेंट में आग हादसा (Fire in Apartment) हुआ। इस दौरान अपनी पत्नी को बचाने के प्रयास में एक भारतीय प्रवासी बुरी तरह झुलस गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पीड़ित की एक करीबी संबंधी ने मीडिया को बताया कि अनिल नीनान 90 फीसदी तक जल चुका है। फिलहाल, वो अबूधाबी (Abu Dhabi) स्थित माफराक हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

uae_kerala_man.jpg

पत्नी भी 10 प्रतिशत जलीं

अस्पताल में मौजूद अनिल की करीबी संबंधी जूली ने कहा, ‘डॉक्टरों ने कहा कि उसकी हालत बहुत नाजुक है।’ उनकी पत्नी नीनू भी उसी अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। जूली ने कहा, ‘उनकी (नीनू) की सेहत में सही प्रगति हो रही है। वह सिर्फ 10 प्रतिशत जलीं और अब ठीक हो रही हैं।’

UAE: भारी बारिश के बाद दुबई एयरपोर्ट के रनवे पर भरा पानी, एयर इंडिया की 4 उड़ानें रद्द

इलेक्ट्रिक बॉक्स में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग

मूल रूप से केरल निवासी दंपत्ति का चार साल का एक बेटा भी है। घटना सोमवार रात की है और संदेह किया जा रहा है कि आग उम अल कुवैन में उनके अपार्टमेंट के कॉरीडोर में लगे इलेक्ट्रिक बॉक्स में शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी।

Home / world / Gulf / UAE: पत्नी को बचाने में 90 फीसदी तक झुलसा प्रवासी भारतीय, लड़ रहा जिंदगी की जंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो