scriptयमन के प्रधानमंत्री लापरवाही के आरोप में बर्खास्त | Yemen's prime minister sacked for negligence | Patrika News
खाड़ी देश

यमन के प्रधानमंत्री लापरवाही के आरोप में बर्खास्त

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में मईन अब्दुल मलिक सईद को नया प्रधानमंत्री नामित किया गया है। इससे पहले वे लोक कार्य एवं सड़क मंत्री थे।

Oct 16, 2018 / 03:22 pm

Navyavesh Navrahi

yemen

यमन के प्रधानमंत्री लापरवाही के आरोप में बर्खास्त

यमन से बड़ी खबर है। यहां के प्रधानमंत्री अहमद बिन डाघर को शासन चलाने में लापरवाही बरतने पर बर्खास्त कर दिया है। देर रात यमन के राष्ट्रपति आबिद रब्बो मंसूर हादी ने कहा कि डाघर आर्थिक मोर्चे पर खराब प्रदर्शन के दोषी हैं। वह मुद्रा को गिरने से रोकने में नाकाम रहे हैं।
सऊदी अरब: लापता पत्रकार मामले में रियाद ने किया बचाव, पर शाह की मुश्किलें बढ़ीं

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में मईन अब्दुल मलिक सईद को नया प्रधानमंत्री नामित किया गया है। इससे पहले वे लोक कार्य एवं सड़क मंत्री थे।
बता दें, यमन युद्ध प्रभावित देश है, जहां सऊदी अरब की अगुवाई वाला गठबंधन मार्च 2015 से ही शिया हूदी विद्रोहियों के खिलाफ हादी की सरकार का समर्थन कर रहा है। यमन की सरकार मुख्य रूप से सऊदी अरब से ही काम कर रही है। क्योंकि राजधानी सना पर विद्रोहियों का कब्जा हो चुका है।
अमरीका: राष्ट्रपति बनने के 20 महीने बाद ट्रंप ने दिया ज्ञान- झूठ से भरी है यह दुनिया

एक रिपोर्ट के मुताबिक यमन में जारी संघर्ष में अब तक 10,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Hindi News/ world / Gulf / यमन के प्रधानमंत्री लापरवाही के आरोप में बर्खास्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो