scriptसऊदी अरब: लापता पत्रकार मामले में रियाद ने किया बचाव, पर शाह की मुश्किलें बढ़ीं | Riyadh: Jamal Khashoggi case, Shah's problems increased | Patrika News

सऊदी अरब: लापता पत्रकार मामले में रियाद ने किया बचाव, पर शाह की मुश्किलें बढ़ीं

locationनई दिल्लीPublished: Oct 15, 2018 10:26:03 pm

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

पत्रकार खाशोगी मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहस चल रही है। इसके लिए सऊदी के शाह मोहम्मद बिन सलमान को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

jamal

सऊदी अरब: लापता पत्रकार मामले में रियाद ने किया बचाव, पर शाह की मुश्किलें बढ़ीं

सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी के लापता मामले में अमरीका सऊदी पर लगातार दबाव बना रहा है, जिससे सऊदी के शाह की मुश्किलें बढ़ रही हैं। अब रियाद ने इस मामले में बचान किया है। शुरुआती चुप्पी के बाद, रियाद ने कहा है कि खाशोगी महावाणिज्य दूतावास से सुरक्षित बाहर गए थे। इसके बाद उसने इन दावों को ‘आधारहीन’ बताया है कि उनकी हत्या के लिए आदेश दिेए गए थे।
बीजिंग में विशेषज्ञों का तर्क: परफ्यूम और हेयर जेल से बढ़ रही है धुंध, प्रदूषण से नहीं

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट करके कहा है कि उनके साथ सोमवार को फोन पर बातचीत में शाह ने ‘सऊदी अरब के उनके नागरिक के बारे में’ ‘कोई जानकारी होने से इंकार किया है।’ ट्रंप ने कहा कि वह संकट पर बातचीत को लेकर शाह से मिलने के लिए अपने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को ‘तुरंत भेज’ रहे हैं।
बता दें, पत्रकार खाशोगी मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहस चल रही है। इसके लिए सऊदी के शाह मोहम्मद बिन सलमान को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

हंगरी: बेघर लोगों के सड़क पर रात बिताने पर सरकार ने लगाई रोक
बता दें, खाशोगी को आखिरी बार तब देखा गया जब 2 अक्टूबर को वह इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्यदूतावास में प्रवेश कर रहे थे। तुर्की अधिकारियों का आरोप है कि खशोगी की हत्या मिशन के भीतर की गई। यह भी कहा जा रहा है कि मारने से पहले उन्हें यातनाएं दी गईं। इस बीच, शाह ने इस प्रकरण पर तुर्की के राष्ट्रपति रिकेप तायिप एर्दोगन के साथ बातचीत की है। उन्होंने अंकारा के साथ ‘मजबूत’ संबंधों को भी दोहराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो