गुना

MP Election 2023 – पूरे छह साल छोटे हो गए गुना के भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव

गुना में एक रोचक मामला सामने आया है। गुना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक गोपीलाल जाटव ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद से उनकी उम्र को लेकर चटखारे लिए जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Oct 29, 2023
गुना में एक रोचक मामला सामने आया है

गुना में एक रोचक मामला सामने आया है। गुना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक गोपीलाल जाटव ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद से उनकी उम्र को लेकर चटखारे लिए जा रहे हैं।

दरअसल, उन्होंने शपथ पत्र में अपनी उम्र 69 वर्ष बताई है। उधर, मध्यप्रदेश विधानसभा की वेबसाइट पर उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने अपना जन्म 15 अगस्त 1948 बताया है। जिसके अनुसार वे अब 75 साल 73 दिन के हो गए हैं।

पांच साल पूर्व हुए चुनाव में भरे नामांकन पत्र में उन्होंने अपनी उम्र 64 वर्ष बताई थी। विधानसभा की वेबसाइट और शपथ पत्र में अंतर से गोपीलाल जाटव की उम्र छह साल 73 दिन घट गई है।

इसी तरह उन्होंने शुक्रवार को भरे अपने नामांकन पत्र में अपने आपको साक्षर होना बताया है। जबकि विधानसभा की वेबसाइट पर उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता प्राइमरी दर्शाई थी।

जब इस संबंध में विधायक गोपीलाल जाटव से पूछा गया तो उनका कहना था कि मुझे अभी याद नहीं हैं। वैसे मेरा जन्म 15 अगस्त को हुआ था, सन मुझे याद नहीं आ रही है। मेरे वकील साहब ने फार्म भरा है।

Also Read
View All

अगली खबर