
accident
बटाला। शादी की खरीदारी करने के बाद कार में वापस लौट रहे चार युवकों की कार एक वृक्ष से टकराई। इस टक्कर के बाद तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक की मौत अमृतसर में हुई। हादसा सोमवार की देर रात को गांव दिलवा के पास हुआ। पुलिस जिला बटाला के अधीन आते थाना कोटली सूरत मल्ही पुलिस ने चारों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर बटाला का सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चारों मृतक युवक 18 से 20 साल के बीच के है।
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में संतुलन बिगड़ा
पुलिस ने बताया कि जशनप्रीत सिंह निवासी गाजी नंगल की बहन की 3 जून को शादी है। इसी संबंध में जश्नप्रीत अपने रिश्तेदार गुरजीत सिंह वासी वल्ला, लवप्रीत निवासी मान खेरा और दिलप्रीत सिंह वासी शिकार माशिया एक कार में सवार होकर सोमवार की रात को शादी की शॉपिंग करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान जब उक्त चारों कार सवार युवक गांव ढिलवा के पास पहुंचे तो रात के अंधेरे में आगे जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधा एक पेड़ से टकराई। पेड़ से टकराने के बाद कार एक भट्ठे में जा धंसी।
शादी वाले घर में मातम
इस हादसे में मौके पर ही जशन प्रीत,लवप्रीत और दिलप्रीत की मौत हो गई जबकि गुरजीत सिंह वासी वल्ला को बटाला से अमृतसर रेफर कर दिया लेकिन गुरजीत की अमृतसर में मौत हो गई। वही गांव गाजीनंगल में चार युवकों की मौत होने से सन्नाटा पसर गया है। मंगलवार को चारों के शवों का बटाला के सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम किया गया। शादी वाले घर में मातम पसर गया।
Published on:
02 Jun 2020 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allगुरदासपुर
पंजाब
ट्रेंडिंग
