8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब में बड़ी गैंगवार की आहट, गैंगस्टर जग्गू की मां को बंबिहा ग्रुप ने गोलियों से भून दिया, जानें पूरा मामला

पंजाब में गैंगवार छिड़ने की संभावना है। बंबिहा ग्रुप के बदमाशों ने जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उसके रिश्तेदार करनवीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है।

2 min read
Google source verification
Gun Firing

Gun Firing (file photo)

पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर (Gurdaspur) के बटाला में गोलीबारी में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया (Jaggu Bhagwanpuria) की मां को बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया। इस गोलीबारी में एक युवक की भी मौत हुई है। हरियाणा के दो कुख्यात गैंगस्टरों प्रभू दासुवाल और कौशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर जग्गू भगवानपुरिया की मां की हत्या की जिम्मेदारी ली है। उन्होंंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है। दोनों बंबिहा ग्रुप से जुड़े हुए हैं। फिलहाल, बंबीहा गैंग की कमान सुखप्रीत सिंह बुड्ढा के पास है।

स्कॉर्पियो को बनाया निशाना

गुरदासपुर के बटाला के कादियां रोड पर बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की। इस गोलीबारी में स्कोर्पियो सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल हालत में महिला को अस्पताल ले जाया गया। महिला की हालत को देखते हुए उसे अमृतसर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि भिखोवाल निवासी करनवीर सिंह अपनी रिश्तेदार हरजीत कौर (जग्गू भगवानपुरिया की मां) के साथ कहीं जा रहा था। इसी दौरान कादियां रोड पर बदमाशों ने घात लगाकर उसकी गाड़ी पर हमला बोल दिया। इस हमले में करनवीर और हरजीत कौर की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: अमेरिका और चीन के बीच हो गई डील, अब ट्रंप ने भारत को लेकर दिया बड़ा बयान

जांच में जुटी पुलिस

बटाला DSP सिटी परमवीर सिंह ने कहा कि फायरिंग की सूचना मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक की मौत हो चुकी थी, महिला गंभीर रूप से घायल थी। अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने यह पुष्टि नहीं की है कि मरने वाली महिला गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां थी। पुलिस ने कहा कि मृतक युवक के पिता पुलिस में हैं। महिला युवक की रिश्तेदार थी। मृतक युवक के पिता के बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढे़ं: इजरायल, ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई को जंग में खत्म करना चाहता था, क्या अमेरिका से मिली थी इजाजत?

पहले थे जिगरी दोस्त, बाद में हुए कट्टर दुश्मन

जरायम की दुनिया के शुरुआती दिनों में जग्गू भगावनपुरिया और लॉरेंस बिश्नोई जिगरी यार थे। इस गुट में गोल्डी बराड़ भी शामिल था, लेकिन बाद में जग्गू इस गैंग से अलग हो गया। उसने अपना एक अलग गैंग बनाया। लॉरेंस और गोल्डी बराड़ ने आरोप लगाया कि जग्गू ने ही सिद्धू मुसेवाला के 2 कातिलों का सुराग पंजाब पुलिस को दिया था। वहीं, बंबीहा गैंग और लॉरेंस गैंग के बीच भी जानी दुश्मनी है। ऐसे में बंबीहा गैंग, लॉरेंस गैंग और जग्गू भगवानपुरिया गैंग के बीच गैंगवार छिड़ने की संभावना है।