scriptपंजाब में द्रुत गति से बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटे में 11 लोगों की मौत | Total 312 deaths in Punjab due to coronavirus latest news in Hindi | Patrika News
गुरदासपुर

पंजाब में द्रुत गति से बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटे में 11 लोगों की मौत

लुधियाना में सबसे ज्यादा 127 केस, पटियाला में 84, बठिंडा में 60, जालंधर में 49, अमृतसर में व होशियारपुर में 42-42 केस आए। बरनाला में थाना महलकलां के एसएचओ पॉजिटिव पाए गए हैं।

गुरदासपुरJul 27, 2020 / 10:31 am

Bhanu Pratap

राजस्थान के इस शहर के हर इलाके में पहुंचा कोरोना...

राजस्थान के इस शहर के हर इलाके में पहुंचा कोरोना…

गुरदासपुर/चंडीगढ़। अनलॉक (Unlock) के बाद पंजाब में कोरोना (Corona in Punjab) संक्रमण के मामले बढ़ने शुरू हुए तो कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे की बात करें तो कोरोना सकारात्मक (Corona positive case) मामले 581 हैं। इस दौरान 11 लोगों की मौत (Death due to Coronavirus) हुई है। इस तरह पंजाब में मृतकों की संख्या बढ़कर 312 हो गई है।
कहां कितनी मौतें

24 घंटे में गुरदासपुर, लुधियाना व जालंधर में तीन-तीन लोगों की मौत हो गई। गुरदासपुर में 62 व 59 वर्षीय पुरुष व 58 वर्षीय महिला शामिल है। लुधियाना में भी 51 व 60 वर्षीय पुरुषों व 46 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। जालंधर में 63, 65 व 75 वर्षीय पुरुषों की मौत हो गई। अमृतसर में 78 वर्षीय बुजुर्ग, जबकि मोगा में 55 वर्षीय पुरुष की जान चली गई।
थानेदार कोरोना संक्रमित

लुधियाना में सबसे ज्यादा 127 केस, पटियाला में 84, बठिंडा में 60, जालंधर में 49, अमृतसर में व होशियारपुर में 42-42 केस आए। बरनाला में थाना महलकलां के एसएचओ पॉजिटिव पाए गए हैं।
इस तरह बढ़ रहे कोरोना संक्रमित

22 जुलाई – 404

23 जुलाई – 504

24 जुलाई – 524

25 जुलाई – 534

26 जुलाई – 581

पिछले चौबीस घंटे की स्थिति
कुल केस 581

कुल सक्रिय केस 56

कुल स्वस्थ हुए 513

कुल मृत्यु 11

कुल परीक्षण 9430

पंजाब कोरोना- अब तक की स्थिति

कुल केस 13,424

कुल सक्रिय केस 4302
कुल स्वस्थ हुए 8810

कुल मृत्यु 312

कुल परीक्षण 531336

Hindi News / Gurdaspur / पंजाब में द्रुत गति से बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटे में 11 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो