कहां कितनी मौतें 24 घंटे में गुरदासपुर, लुधियाना व जालंधर में तीन-तीन लोगों की मौत हो गई। गुरदासपुर में 62 व 59 वर्षीय पुरुष व 58 वर्षीय महिला शामिल है। लुधियाना में भी 51 व 60 वर्षीय पुरुषों व 46 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। जालंधर में 63, 65 व 75 वर्षीय पुरुषों की मौत हो गई। अमृतसर में 78 वर्षीय बुजुर्ग, जबकि मोगा में 55 वर्षीय पुरुष की जान चली गई।
थानेदार कोरोना संक्रमित लुधियाना में सबसे ज्यादा 127 केस, पटियाला में 84, बठिंडा में 60, जालंधर में 49, अमृतसर में व होशियारपुर में 42-42 केस आए। बरनाला में थाना महलकलां के एसएचओ पॉजिटिव पाए गए हैं।
इस तरह बढ़ रहे कोरोना संक्रमित 22 जुलाई – 404 23 जुलाई – 504 24 जुलाई – 524 25 जुलाई – 534 26 जुलाई – 581 पिछले चौबीस घंटे की स्थिति
कुल केस 581 कुल सक्रिय केस 56 कुल स्वस्थ हुए 513 कुल मृत्यु 11 कुल परीक्षण 9430 पंजाब कोरोना- अब तक की स्थिति कुल केस 13,424 कुल सक्रिय केस 4302
कुल स्वस्थ हुए 8810 कुल मृत्यु 312 कुल परीक्षण 531336