scriptखूंखार अपराधियों के मंसूबे तोड़़ देगी हाई सिक्योरिटी नूंह जेल | Hardcore: Nuh Jail Will Break The Plans Of The Dreaded Criminals | Patrika News
गुडगाँव

खूंखार अपराधियों के मंसूबे तोड़़ देगी हाई सिक्योरिटी नूंह जेल

हरियाणा में नूंह-पलवल रोड पर 47.86 करोड़ की लागत से 30 एकड़ पर बन रहे हाई सिक्योरिटी वाले मॉडर्न जेल में खूंखार (Hardcore) कैदियों के लिए कड़े बन्दोबस्त रहेंगे।

गुडगाँवSep 20, 2019 / 12:49 am

Devkumar Singodiya

खूंखार अपराधियों के मंसूबे तोड़़ देगी हाई सिक्योरिटी नूंह जेल

खूंखार अपराधियों के मंसूबे तोड़़ देगी हाई सिक्योरिटी नूंह जेल

गणेश सिंह चौहान/गुरुग्राम/नूंह. नूंह-पलवल रोड ( Nuh Palwal Road ) पर निर्माणाधीन अत्याधुनिक जेल ( High Security Jail ) भवन करीब 8 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। पहले इसके निर्माण का समय 2020 के अंत तक रखा गया था, लेकिन यह अगले साल मई माह तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद क्षेत्र के कैदियों को भौंडसी जेल ( Bhondsi Jail ) के बजाए नूंह जेल ( Nuh Jail ) में रखा जाएगा। यह जेल 29.5 एकड़ भूमि पर 47 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन तैयार करवा रहा है।

त्रि-स्तरीय रहेगी सुरक्षा

नए बन रहे जेल में तीन बाउंड्री बनाई जा रही है। एक बाउंड्री अंदर, एक बाउंड्री बीच में और एक बाउंड्री बाहर की तरफ बन रही है। बाहर की बाउंड्री 9 फीट ऊंची, बीच की बाउंड्री 20 फीट और अंदर की बाउंड्री 12 फीट ऊंची बन रही है। अंदर की 12 फीट ऊंची बाउंड्री के भीतर ही कैदियों को रखा जाएगा। इसी तरह निगरानी के लिए 6 वाच टावर ( Watch Tower ) बनाए जा रहे हैं। ये सभी वाच टावर 9 से 20 फीट ऊंची बाउंड्री के बीच बनाए जा रहे हैं।

12 बैरक में 846 कैदियों की होगी क्षमता

नए जेल में १२ बैरक में 846 कैदियों ( Prisoners ) को रखने की क्षमता हैं। इनमें 5 बैरक पुरुष कैदी, 1 बैरक महिला कैदी ( Women Prisoners ) , 2 बैरक खूंखार कैदी, 2 बैरक कर्मचारी कैदी और 2 बैरक वीआइपी कैदी ( VIP Prisoners ) के लिए बनाए गए हैं। एक पुरुष बैरक में 126 कैदियों को तो महिला बैरक में 114 महिला कैदी को रखा जाएगा। इसी तरह कर्मचारी बैरक में 24 कर्मचारी कैदी और वीआइपी में 15 कैदी रखने की क्षमता है।

कैदियों को मिलेगी सुविधाएं

जिला कारागार में एक अस्पताल, लाइब्रेरी, कैंटीन, किचन, सिक्योरिटी सैल, एडमिन ब्लॉक (स्टाफ), कंट्रोल रूम, फैक्ट्री शेड (कैदियों के काम करने की जगह) के अलावा 69 फ्लैट जेल कर्मचारियों के लिए बनाए जा रह हैं।

जिला कारागार नूंह का भवन जल्द तैयार होने वाला है। मई 2020 तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा।
रामधारी, जेई, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन


हरियाणा की अधिक खबरें पढऩे के लिए यहां क्लिक करें …

पंजाब की अधिक खबरें पढऩे के लिए यहां क्लिक करें …

Home / Gurgaon / खूंखार अपराधियों के मंसूबे तोड़़ देगी हाई सिक्योरिटी नूंह जेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो