scriptपूर्वोत्‍तर सीमा रेलवे की ट्रेनों में मुफ्त वाई-फाई मनोरंजन की सुविधा | Free Wifi entertainment facility in Northeast Frontier Railway trains | Patrika News
गुवाहाटी

पूर्वोत्‍तर सीमा रेलवे की ट्रेनों में मुफ्त वाई-फाई मनोरंजन की सुविधा

यह सुविधा उन सभी यात्रियों को उपलब्‍ध होगी, जिनके पास वाई-फाई युक्‍त उपकरण है, चाहे वे किसी भी श्रेणी में यात्रा कर रहे हों…

गुवाहाटीNov 20, 2018 / 07:20 pm

Prateek

(पत्रिका ब्यूरो,गुवाहाटी): पूर्वोत्‍तर सीमा रेलवे की ओर से पिछले महीने 20501/20502 अगरतला आनंद विहार राजधानी एक्‍सप्रेस में शुरू की गई मुफ्त वाई-फाई मनोरंजन प्रणाली लोगों को रास आ रही है। पू.सी . रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणव कुमार शर्मा ने कहा कि तब से यह सेवा यात्रियों में बहुत प्रचलित हो गई इससे वे लगभग 30 घंटे का मनोरंजन अपने मोबाइल फोन, वाई-फाई युक्‍त टैबलेट, लैपटॉप तथा अन्‍य उपकरणों पर बिना किसी डाटा पर खर्च वहन किए प्राप्‍त कर सकते हैं। यह सुविधा उन सभी यात्रियों को उपलब्‍ध होगी, जिनके पास वाई-फाई युक्‍त उपकरण है, चाहे वे किसी भी श्रेणी में यात्रा कर रहे हों।


शर्मा ने कहा मुफ्त वाई-फाई पर चरणबद्ध तरीके से अधिक सामग्री उपलब्‍ध कराई जाएगी जिसमें लगभग 500 घंटे की सामग्री होगी। पू.सी. रेल की और ट्रेनों को जल्‍द ही इस सेवा के अंतर्गत शामिल किया जाएगा।

 

भारतीय रेल में वाई-फाई सुविधा पाने वाली पहली ट्रेन हावड़ा-दिल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस थी। तब से 100 किमी/घंटा से अधिक की गति से चलने वाली कई अन्‍य राजधानी, शताब्‍दी, दूरंतो, तथा गतिमान एक्‍सप्रेस में अनवरत वाई-फाई इंटरनेट सेवा प्रदान करने की भारतीय रेलवे की महत्‍वाकांक्षी योजना में शामिल किया गया।

Home / Guwahati / पूर्वोत्‍तर सीमा रेलवे की ट्रेनों में मुफ्त वाई-फाई मनोरंजन की सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो