scriptPreparation for Lok Sabha elections 2024 मतदान केंद्रों पर रखे पानी ठंडा करने रखे जाएंगे 4528 मटके, 16 कैंपर, धूप बचाने टेंट लगाया जाएगा | 4528 pots will be kept at polling stations to cool water, 16 campers, | Patrika News
ग्वालियर

Preparation for Lok Sabha elections 2024 मतदान केंद्रों पर रखे पानी ठंडा करने रखे जाएंगे 4528 मटके, 16 कैंपर, धूप बचाने टेंट लगाया जाएगा

4528 pots will be kept at polling stations to cool water, 16 campers, tents will be installed to protect from sunlight.
लोकसभा चुनाव की तैयारी की जा रही, मतदान दल व मतदाता को गर्मी से बचाने की की जा रही तैयारी

ग्वालियरMar 27, 2024 / 11:13 am

Balbir Rawat

polling

polling

लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को मतदान होना है। इस दिन शहर सहित जिले में भीषण गर्मी होने वाली गर्मी के कारण मतदाता दल व मतदाता को परेशान न हो, उसके लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की जाएगी। एक केंद्र दो पानी के मटके रखे जाएंगे। 2 हजार 264 मतदान केंद्र पर 4528 पानी के मटके रखे जाएंगे। 16 कैंपर भी रखे जाएंगे, जिसमें 8 मतदान कर्मी व 8 मतदाताओं के लिए रहेंगे। जिन केंद्रों पर लाइन लगती है और छांव की व्यवस्था नहीं है। ऐसी जगहों पर टैंट व सन नेट लगाया जाएगा।जिला एवं निर्वाचन कार्यालय ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। आदर्श बूथ भी बनाए जा रहे हैं। इन बूथों पर छाछ, ओआरएस से स्वागत किया जाएगा, लेकिन मतदान केंद्रों पर भी बेहतर व्यवस्था हो सके, उसकी भी तैयारी की जा रही है। गर्मी की वजह से पीने के पानी जरूरत पड़ेगी। इसके लिए अलग से कर्मचारी की ड्यूटी रहेगी, जो पानी की व्यवस्था रखेगा। शहरी क्षेत्र में पानी की व्यवस्था नगर निगम करेगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत को पानी की व्यवस्था करनी होगी। लोकसभा में ग्वालियर छह व शिवपुरी की दो विधानसभा आती है। एक बाल्टी व मग्गा मिलेगा
विधानसभा मतदान केंद्रग्वालियर ग्रामीण 268

ग्वालियर 302ग्वालियर पूर्व 319

ग्वालियर दक्षिण 249 भितरवार 266डबरा 255

करैरा 310पोहरी 299

Home / Gwalior / Preparation for Lok Sabha elections 2024 मतदान केंद्रों पर रखे पानी ठंडा करने रखे जाएंगे 4528 मटके, 16 कैंपर, धूप बचाने टेंट लगाया जाएगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो