ग्वालियर

दृष्टि बाधित व श्रवण बाधित छात्रों को पढ़ाने शिक्षकों को दिया जाएगा ब्रेललिपि का प्रशिक्षण

जिले के 40 स्कूलों में 40 दृष्टिबाधित और 57 श्रवण बाधित छात्र

less than 1 minute read
दृष्टि बाधित व श्रवण बाधित छात्रों को पढ़ाने शिक्षकों को दिया जाएगा ब्रेललिपि का प्रशिक्षण

ग्वालियर. नई शिक्षा नीति के तहत शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दृष्टिबाधित छात्रों को ब्रेललिपि में और श्रवण बाधित बच्चों को सांकेतिक भाषा में पढ़ाया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण देने की तैयारी चल रही है। भाषाओं के प्रशिक्षण के लिए उस विद्यालय से शिक्षक का चयन किया जा रहा है, जहां दृष्टिबाधित विद्यार्थी हों। जिले के ऐसे 40 विद्यालयों से शिक्षकों का चयन किया जा रहा है। इनमें 40 दृष्टिबाधित और 57 श्रवण बाधित छात्र हैं। 21 से 25 फरवरी तक शिक्षकों को जिले में ही जिला परियोजना समन्वयक की निगरानी में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

दो चरण में होगा प्रशिक्षण
राज्य शिक्षा केन्द्र के मुताबिक पहले चरण में प्रदेश स्तर पर हर जिले से दो शिक्षकों व दो एमआरसी को जिला मास्टर ट्रेनर्स के रूप में ब्रेललिपि और सांकेतिक भाषा का 8 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। द्वितीय चरण में हर जिले में 30 शिक्षकों को ब्रेललिपि और 30 शिक्षकों को सांकेतिक भाषा का 5-5 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए 55 वर्ष से कम आयु के शिक्षकों का चयन किया जाएगा।
यह सिखाया जाएगा प्रशिक्षण में
ब्रेल सिखाने के स्मार्ट तरीके
ब्रेललिपि का इतिहास, किट का परिचय और सामग्री का उपयोग
मोबिलिटी गतिविधि-ब्लाइंड फोल्ड और सेंसरी प्रशिक्षण
दृष्टिबाधित बच्चों के लिए समावेशित शिक्षा
हिंदी-अंग्रेजी वर्णमाला के डॉट््स सिखाना
कम्प्यूटर, सॉफ्टवेयर के उपयोग की जानकारी
शिक्षकों का चयन कर लिया है
जहां दृष्टिबाधित और श्रवणबाधित छात्र अध्ययनरत हैं, उन विद्यालयों से शिक्षकों का चयन कर लिया गया है। तय तिथि पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गईं हैं।
प्रवीण सिंह तोमर, डीपीसी

Published on:
02 Feb 2023 07:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर