scriptकार सवार पिता-पुत्र की मौत,विधायक ने शवों को बाहर निकलवाया | father and son dead in road accident in bhind | Patrika News
ग्वालियर

कार सवार पिता-पुत्र की मौत,विधायक ने शवों को बाहर निकलवाया

कार सवार पिता-पुत्र की मौत,विधायक ने शवों को बाहर निकलवाया

ग्वालियरApr 24, 2019 / 03:31 pm

monu sahu

father and son dead

कार सवार पिता-पुत्र की मौत,विधायक ने शवों को बाहर निकलवाया

ग्वालियर। पिता का चैकअप करवाकर ग्वालियर से भिण्ड के लिए कार में सवार होकर लौट रहे पिता-पुत्र की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस की उदासीनता देखिए कि हादसे के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक कार के अंदर घायल तड़पते रहे और अंतत: दम तोड़ दिया। हादसा मंगलवार शाम पांच बजे का है। जानकारी के अनुसार आर्मी सूबेदार रामज्ञान सिंह राजावत (40) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम पांडरी हाल दुर्गानगर भिण्ड अपने पिता राजेंद्र सिंह (70) पुत्र कामता सिंह का ग्वालियर में चैकअप कराने के बाद घर लौट रहा था।
इसी दौरान गोहद चौराहा थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे 92 पर बंजारे का पुरा के पास नंदी सरिया पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात वाहन ने उसकी कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायल पिता-पुत्र दो घंटे तक मौके पर ही छटपटाते रहे। एक घंटे बाद जब दूसरी कार में मृतक के परिजन आ रहे थे उन्होंने कार को क्षतिग्रस्त हाल में देखा तो उतरकर स्थिति जानी। ऐसे में उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
शाम पांच बजे हादसा हुआ था जबकि पुलिस शाम सात बजे मौके पर पहुंच पाई। बताया गया है कि आर्मी सूबेदार रामज्ञान सिंह पचमढ़ी में पदस्थ था जो पिता की तबियत खराब होने की सूचना उपरांत कुछ दिनों की छुट्टी लेकर घर आया था। यहां बता दें कि पुलिस की लापरवाही के चलते गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में ही दो दिन पूर्व एक महिला ने हादसे के बाद आधा घंटे से भी अधिक समय तक पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने के कारण दम तोड़ दिया था। घटना की सूचना मिलने पर विधायक रणवीर जाटव मौके पर पहुंच गए थे। जिन्होंने न केवल पुलिस को सूचना दी बल्कि शवो को भी कार से बाहर निकलवाया

Home / Gwalior / कार सवार पिता-पुत्र की मौत,विधायक ने शवों को बाहर निकलवाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो