script2 बच्चों का पिता शादी का झांसा देकर किशोरी को घर से भगा लाया, पुलिस ने पकड़ा | GF and BF caught by police in suspicious condition | Patrika News

2 बच्चों का पिता शादी का झांसा देकर किशोरी को घर से भगा लाया, पुलिस ने पकड़ा

locationग्वालियरPublished: Aug 18, 2018 05:36:50 pm

Submitted by:

Gaurav Sen

2 बच्चों का पिता शादी का झांसा देकर किशोरी को घर से भगा लाया, पुलिस ने पकड़ा

2 बच्चों का पिता शादी का झांसा देकर किशोरी को घर से भगा लाया, पुलिस ने पकड़ा

2 बच्चों का पिता शादी का झांसा देकर किशोरी को घर से भगा लाया, पुलिस ने पकड़ा

ग्वालियर/डबरा । रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2/3 पर गश्त के दौरान रेलवे पुलिस को एक जोड़ा मिला। संदिग्ध होने पर पूछताछ की गई। दो बच्चों का पिता एक युवक एक किशोरी को भगा कर ले जा रहा था। पुलिस ने दोनों को पकड़ा और उनके नाम पता पूछे। शुक्रवार को सुबह किशोरी के परिजन के आने पर कागजी कार्रवाई के साथ सुपुर्द कर दिया है। दो बच्चों का पिता किशोरी को शादी का झांसा देकर भगा कर ले जा रहा था।
यह भी पढ़ें

दम घुटने से हुई थी किसान की मौत, एक सप्ताह बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची पुलिस

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी नंदलाल मीणा ने बताया कि जीआरपी आरक्षक साहब सिंह को गश्त के दौरान प्लेटफॉर्म नं. 2 /3 पर ग्वालियर एंड पर गुमसुम बैठे युवक और एक लड़की दिखाई दी। संदिग्ध जोड़ा दिखने पर दोनों से पूछताछ की गई। लड़की ने अपना नाम रोशनी (काल्पनिक) उम्र 17 वर्ष और निवासी थाना बावना सेक्टर 01 रोहणी दिल्ली बताया। युवक ने अपना नाम सूरज चौधरी (25) पुत्र हीरालाल निवासी 258 पवन विहार कोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद उप्र बताया।
यह भी पढ़ें

MP के तीन तहसीलों के 29 गांवों में हाई अलर्ट

पूछताछ में युवक ने बताया कि वह शादी शुदा है और उसके पास दो बच्चियां है। एक साल से प्रेम प्रसंग होना बताया गया है। लड़की से संबंधित थाने फोन लगाया तो पता चला कि उक्त लड़की की बवाना थाना में गुमशुदगी दर्ज है साथ ही फोन के माध्यम से परिजन को सूचना दी गई। लड़की कक्षा 12 वीं की छात्रा है। यह दोनों झेलम ट्रेन से विदिशा जा रहे थे लेकिन इस दौरान वह भूल गए और डबरा स्टेशन उतर गए। युवक ने बताया कि वह लड़की को लेकर विदिशा अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था।
यह भी पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री को सवा दो करोड़ शिवलिंग निर्मित कर दी श्रद्धांजलि

थाने से ले गई पुलिस

बवाना थाना में गुमशुदगी दर्ज होने पर शुक्रवार को सुबह एएसआई जगजीत सिंह ओैर महिला आरक्षक सोमलता डबरा आए। रेलवे पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया और दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो