scriptभोपाल इंटरसिटी में चोरी,12 घंटे बाद सामने आई ये बड़ी बात | Gwalior Bhopal Intercity Express Theft catch in police | Patrika News
ग्वालियर

भोपाल इंटरसिटी में चोरी,12 घंटे बाद सामने आई ये बड़ी बात

भोपाल इंटरसिटी में चोरी,12 घंटे बाद सामने आई ये बड़ी बात

ग्वालियरSep 20, 2018 / 11:32 am

monu sahu

train

भोपाल इंटरसिटी में चोरी,12 घंटे बाद सामने आइ यह बात

ग्वालियर। भोपाल से ग्वालियर आ रही भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस में सोमवार-मंगलवार की रात को घाटीगांव स्टेशन के पास कुछ लोगों ने यात्रियों का सामान चोरी कर लिया। इसमें एक लैपटॉप और दो मोबाइल के अलावा कुछ अन्य सामान भी गायब हो गया। देर रात ट्रेन जब ग्वालियर स्टेशन पर पहुंची तो उसमें से कुछ यात्रियों ने मंगलवार की सुबह एनजी जीआरपी में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें

सितंबर का आखिरी सप्ताह इन 4 राशियों के लिए रहेगा बेहद खास,मिलेगी बड़ी सफलता



इसके बाद एनजी की टीम घाटीगांव सहित रेलवे स्टेशन क्षेत्र में यात्रियों द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर छानबीन की गई।

यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : राज्य में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस-बसपा जल्द कर सकती है महागठबंधन,बढ़ी बेचैनी



जीआरपी की टीम ने चोरी गए सामान सहित अपराधियों को ढूंढ निकाला। इसके बाद बुधवार को पकड़े गए आरोपियों से माल बरामद करके यात्रियों को दिया।
यह भी पढ़ें

इस राशि वाले लोगों का जाने वाला है बुरा समय

फरियादी दिनेश मोदी निवासी शिंदे की छावनी से अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल कीमत 18 हजार रुपए, सुभाष दुबे निवासी संत कॉलोनी वृंदावन जिला मथुरा का लैपटॉप चोरी हो गया।

यह भी पढ़ें

सोना-चांदी खरीदने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर,कहीं आप तो नहीं हो रहे ठगी के शिकार



पकड़े गए आरोपियों में सोनू जाटव पिता प्रीतम जाटव निवासी मेंहदी वाले सैयद श्रीराम कॉलोनी थाना जनकगंज से चोरी गया मोबाइल और अमित पिता कल्लू निवासी नवग्रह कॉलोनी जनकगंज से लैपटॉप कीमत 46 हजार का बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें

भाजपा के दिग्गज नेता के जन्मदिन पर समर्थकों ने मचाया हाहाकार,चलाईं अंधाधुंध गोलियां,देखे वीडियो

वहीं सीडीआर के दो आरोपियों से भी पकड़ा गया है। वहीं पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से और वारदातों को लेकर भी पुछताछ कर रही है। चोरी के आरोपियों को पकडऩे में जीआरपी एनजी के थाना प्रभारी केएल रा, प्रधान आरक्षक राधामोहन गुप्ता, राजकुमार तोमर, रामअख्तार शर्मा आदि की सराहनीय भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो