scriptIMD WEATHER FORECAST : पश्चिमी विक्षोभ का असर, 13 जिलों में ALERT, जानें ताजा अपडेट | IMD Weather Forecast update Western Disturbance alert many district of mp dense fog cold wave 12-13 december | Patrika News
ग्वालियर

IMD WEATHER FORECAST : पश्चिमी विक्षोभ का असर, 13 जिलों में ALERT, जानें ताजा अपडेट

IMD WEATHER FORECAST : पश्चिमी विक्षोभ के असर से मध्यप्रदेश के भिंड, मुरैना, श्योपुर , शिवपुरी, ग्वालियर सहित कई जिलों में अलर्ट

ग्वालियरDec 11, 2023 / 09:36 pm

Shailendra Sharma

imd_forecast.jpg

Imd weather forecast /strong> पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक बार फिर मध्यप्रदेश का मौसम बिगड़ सकता है। हालांकि इस बार बारिश की संभावना नहीं है लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जिलों में घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई जा रही है। वहीं उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं के कारण एक दम से मध्यप्रदेश में ठिठुरन बढ़ने की उम्मीद है ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ सकती है और उन्हें पाले की चिंता सता सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है, बारिश का दौर थमा तो सर्दी ने सितम ढहाना शुरू कर दिया है और तापमान लगातार नीचे जा रहा है। पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान राजगढ़ में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार को अगले 24 घंटे का जो बुलेटिन जारी किया है उसके मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सोमवार रात को प्रदेश में एक्टिव हो सकता है जिसके असर से चंबल संभाग के जिलों के साथ ही शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, सिंगरौली, सीधी, रीवा, शहडोल, कटनी, पन्ना और छतरपुर जिलों में कोहरा छा सकता है। कहीं-कहीं बादल भी छाने की आशंका है।

Hindi News/ Gwalior / IMD WEATHER FORECAST : पश्चिमी विक्षोभ का असर, 13 जिलों में ALERT, जानें ताजा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो