scriptमैनें इसे पहली बार भी माफ कर दिया था, लेकिन ये फिर करने लगा मुझे बदनाम | man threat a woman on social media | Patrika News
ग्वालियर

मैनें इसे पहली बार भी माफ कर दिया था, लेकिन ये फिर करने लगा मुझे बदनाम

जिस युवक को महिला ने किया था माफ फिर करने लगा एफबी पर बदनाम, पकड़वाया

ग्वालियरFeb 07, 2019 / 01:13 pm

Gaurav Sen

man threat a woman on social media

मैनें इसे पहली बार भी माफ कर दिया था, लेकिन ये फिर करने लगा मुझे बदनाम

ग्वालियर। फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर महिला को तंग करने वाले युवक को राज्य साइबर पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से कुछ मोबाइल सिम भी मिले। पकड़ा न जाए इसलिए अलग-अलग सिम का उपयोग कर रहा था हालांकि दो महीने पहले इस युवक को महिला माफ कर चुकी थी, क्योंकि उसने थाने पर पैर छूकर माफी मांग ली थी। लेकिन दोबारा हरकत पर इसे दबोच लिया।

राज्य साइबर पुलिस ग्वालियर के निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग ने बताया एक महिला ने शिकायत की थी कि उसकी फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर उसका फोटो डालकर उसे बदनाम किया जा रहा है। शिकायत के बाद उपनिरीक्षक मनीष ओझा, प्रधान आरक्षक पवन और आरक्षक दीपक माहुने को उस व्यक्ति की तलाश करने के लिए लगाया गया। टीम ने जांच की तो पता चला आरोपी अलग-अलग सिम का उपयोग कर रहा है। पुलिस ने उसे तलाश कर दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी बावन पाएगा निवासी विक्रम राठौर है। उसमें पास से सिम भी बरामद हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

महिला थाने में हुई थी शिकायत
महिला को विक्रम कई महीनों से परेशान कर रहा है। पुलिस का कहना है उसने फोन पर उसे धमकी भी दी थी। इसके बाद महिला ने महिला थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने उसे बुलाया तो बोला कि दोबारा ऐसी हरकत नहीं करूंगा। उसने माफी मांग ली। इस पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया था।

Home / Gwalior / मैनें इसे पहली बार भी माफ कर दिया था, लेकिन ये फिर करने लगा मुझे बदनाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो