माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी परीक्षा केंद्र पर भेजे प्रिंटर व मशीन
ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से अब बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा सेंटर पर ही केंद्राध्यक्ष द्वारा प्रिंटर मशीन से पेपर निकालकर विद्यार्थियों को वितरित किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा मंडल की ओर जिले में बनाए गए हाईस्कूल व हायसेकंडरी के 79 परीक्षा केंद्रों पर एक बड़ी फोटो कॉपी की मशीन, एक कम्प्यूटर व प्रिंटर भेजे गए हैं। जहां परीक्षा के दिन केंद्राध्यक्ष द्वारा विद्यार्थियों को प्रिंट निकालकर दिया जाएगा। इस प्रिंट पर पेपर होगा, जिसे विद्यार्थियों को हल करना होगा। हालांकि इसको लेकर अभी लिखित में किसी भी तरह का पत्र मंडल की ओर से जारी नहीं किया गया है।
वहीं परीक्षा सेंटर बनाए गए 79 सेंटरों में से 39 प्राइवेट स्कूल संचालकों में इसको लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि मंडल की ओर से फोटो कॉपी की मशीन और प्रिंटर में होने वाले इंक, काट्र्रिज और इन मशीनों का इंस्टालेशन का भुगतान कौन करेगा, इसकी सूचना पहले दी जाए। साथ ही बोर्ड, जिला शिक्षा अधिकारी अथवा कौन से कंपनी को यह कार्य करना है यह पहले क्लियर किया जाए, क्योकि इसमें घालमेल नजर आ रहा है। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा के लिए प्रत्येक छात्र से 400 रुपए अधिक यानी कुल 1225 रुपए इस वर्ष लिए गए हैं और उसी से निजी संचालाकों का भुगतान किया जाएगा।
"बोर्ड की ओर से सभी सेंटरों पर एक कंप्यूटर, प्रिंटर व मशीन को भेजा गया है। लेकिन अभी तक कोई लिखित में आदेश जारी नहीं हुआ है, इसलिए एसोसिएशन शासन से मांग करती है कि सभी विद्यालयों को इंक व काट्र्रिज और मशीनों का इंस्टालेशन कराकर दिया जाए।"
राजकरण सिंह भदौरियाअध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन
"शायद मंडल इस बार परीक्षा सेंटरों पर ही विद्यार्थियों को हल करने के लिए पेपर देगा। इसलिए सभी 79 सेंटरों पर एक कंप्यूटर, प्रिंटर व मशीन को भेजा गया है। चुंकि इस संबंध में अभी लिखित में आदेश नहीं आया है।"
अजय कटियार,जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर