
जल संकट : जब भरे थे डैम तो नहीं ली सुध, अब ऐसे होगी शहर में सप्लाई
ग्वालियर। शहर में जलसंकट की आहट अब सुनाई देने लगी है और शहरवासी भी चिंतित नजर आ रहे है। हालांकि इसको लेकर अब अधिकारी भी भागदौड़ करने लगे हैं, लेकिन यही भागदौड़ उस समय की जाती जब ककैटो, अपर ककैटो, पेहसारी व तिघरा डैम बारिश के पानी से तेजी से भर रहे थे और सभी डैम भरे हुए हुए थे तो शायद यह स्थिति नहीं बनती। वर्तमान में तिघरा डैम में जहां 39 प्रतिशत पानी बचा हुआ है,ककैटो व पेहसारी डैम में भी कम पानी है।
ऐसे में शहर में जल संकट का आना तय है और उसी को ध्यान में रखते हुए अब जलसंसाधन विभाग की सख्त चेतावनी के बाद निगम के पीएचई अधिकारी दो दिन छोडकऱ पानी देने की प्लानिंग करने में जुट गए हैं। वहीं पानी कटौती और पेहसारी से पानी देने संबंधी पत्र जलसंसाधन विभाग के अधिकारी बुधवार को निगम को भेज देंगे। साथ ही जलसंसाधन विभाग व पीएचई के अधिकारी 29 फरवरी को निगम आयुक्त हर्ष सिंह के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दो दिन का पानी छोडऩे और पानी की कटौती करना भी शुरू हो जाएगा। मंगलवार को 0.2 एमसीएफटी की कटौती गई और 7.68 से 7.66 एमसीएफटी पानी की ही सप्लाई हुई।
यहां आ रहा है कम दबाव से पानी
तिघरा में पानी कम होने के चलते बीते तीन-चार दिन से वार्ड 18, वार्ड 36, वार्ड 21, 38, 37, 41, 8 व 54 के अवाडपुरा क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई कम दबाव से हो रही है। पीएचई के अधिकारियों ने बताया कि पहाडी वाले क्षेत्र अवाडपुरा में अब पानी की समस्या और अधिक विकराल होने जा रही है। क्योंकि पानी को टंकी तक पहुंचने में काफी दिक्कत आ रही है।
0.2 एमसीएफटी की हुई कटौती, अब और बढ़ेगी
वर्षों से शहर की प्यास बुझाने वाले तिघरा डैम में अभी 726.25 फीट यानी 1884 एमसीएफटी पानी शेेष बचा हुआ है और तिघरा कुल 39 प्रतिशत ही भरा हुआ है। मंगलवार को 7.68 एमसीटएफटी के पानी में 0.2 की कटौती करते हुए 7.66 एमसीफटी पानी लिया गया और उसे अब धीरे-धीरे 7.5 एमसीएफटी पर लाया जाएगा। हालांकि तिघरा में पानी कम होने से प्रतिदिन 0.1 एमसीएफटी पानी लगातार घटता जा रहा है। एक दिन छोडकऱ पानी देने से जुलाई तक ही पानी की सप्लाई हो सकेगी।
यह है पानी की स्थिति
अपर ककैटो डैम
भराव क्षमता-370 मीटर
पानी भरा-367 मीटर
पानी प्रतिशत में-44 प्रतिशत
ककैटो डैम
भराव क्षमता-342.75 मीटर
पानी भरा-341.89 मीटर
पानी प्रतिशत में-89 प्रतिशत
पेहसारी डैम
भराव क्षमता-334.36 मीटर
पानी भरा-332 मीटर
पानी प्रतिशत में-71 प्रतिशत
तिघरा डैम
भराव क्षमता-739 फीट
पानी भरा-726 फीट
पानी प्रतिशत में-39 प्रतिशत
नोट : पानी के आकंड़े जलसंसाधन विभाग की वेबसाइड से लिए गए है।
Published on:
29 Feb 2024 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
