scriptNow every village has its own location, अब हर गांव की अपनी लोकेशन, शहर में 30 फीसदी व कृषि भूमि की 7 फीसदी तक बढ़ सकती है guide line | Now every village has its own location, guide line can increase by 30 | Patrika News
ग्वालियर

Now every village has its own location, अब हर गांव की अपनी लोकेशन, शहर में 30 फीसदी व कृषि भूमि की 7 फीसदी तक बढ़ सकती है guide line

Now every village has its own location, guide line can increase by 30 percent in the city and agricultural land by 7 percent.
9 मार्च को होगी जिला मूल्यांकन समिति की बैठक, गाइड को किया जा रहा है फाइन

ग्वालियरMar 07, 2024 / 11:22 am

Balbir Rawat

Now every village has its own location, अब हर गांव की अपनी लोकेशन, शहर में 30 फीसदी व कृषि भूमि की 7 फीसदी तक बढ़ सकती है guide line

Now every village has its own location, guide line can increase by 30 percent in the city and agricultural land by 7 percent.

वित्त वर्ष 2024-25 की कलेक्टलर गाइड का प्रस्ताव अब अंतिम चरण में है। इस बार हर गांव की अपनी लोकेशन होगी। शहर की 450 लोकेशन पर 30 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव बनाया गया है। जबकि कृषि भूमि की गाइड लाइन में 7 फीसदी का इजाफा हो सकता है। गाइड लाइन के प्रस्ताव को पास करने के लिए 9 मार्च को जिला मूल्यांकन समिति की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में गाइड लाइन पर चर्चा के बाद प्रस्ताव पास किया जाएगा।

दरअसल 2024-25 की गाइड लाइन करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली गई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने शहर में कहां गाइड बढऩी चाहिए और कहां नहीं। वह प्रस्ताव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने दिए थे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने कहीं 5 फीसदी तो कहीं 60 व 100 फीसदी तक का प्रस्ताव दिया है। उप मूल्यांकन समिति ने जिला मूल्यांकन समिति को प्रस्ताव भेजा था। जिला मूल्यांकन समिति की पहली में सुझाव व आपत्तियां मांगी गई। शहर के आसपास जो कॉलोनी वजूद में आ रही हैं। जहां पर ज्यादा पंजीयन हो रहेल हैं। उनमें 30 फीसदी तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। शहर के अंदर कम बिक्री है। इस कारण कुछ जगहों पर ही बढ़ोतरी होगी। शहर की 1984 लोकेशन में से 450 लोकेशन पर 25 से 30 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव आ सकता है।
गांव की गाइड लाइन इस तरह से की जा रही तैयार

शहर व जिले में कुल लोकेशन


ग्वालियर- 1984

डबरा- 475

भितरवार- 322

Home / Gwalior / Now every village has its own location, अब हर गांव की अपनी लोकेशन, शहर में 30 फीसदी व कृषि भूमि की 7 फीसदी तक बढ़ सकती है guide line

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो