14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माधव लॉ कॉलेज की वेबसाइट पर अन्य छात्र भी कर सकते हैं अध्ययन

कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल एवं महाविद्यालय बंद कर दिए गए हैं। इसी बीच मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा संचालित माधव विधि महाविद्यालय द्वारा वेबसाइट व फेसबुक पर अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
माधव लॉ कॉलेज की वेबसाइट पर अन्य छात्र भी कर सकते हैं अध्ययन

माधव लॉ कॉलेज की वेबसाइट पर अन्य छात्र भी कर सकते हैं अध्ययन

ग्वालियर. कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल एवं महाविद्यालय बंद कर दिए गए हैं। इसी बीच मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा संचालित माधव विधि महाविद्यालय द्वारा वेबसाइट व फेसबुक पर अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। महाविद्यालय ने अन्य महाविद्यालय के छात्रों के लिए भी अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवा दी है। प्राचार्य डॉ. नीति पांडे ने बताया कि लॉ के छात्रों के लिए फेसबुक पेज बनाया है, जिसके माध्यम से नियमित अभ्यासक्रम की जानकारी दी जा रही है। छात्रों को कानून विषय का प्रशिक्षण भी ऑनलाइन पद्धति से देने का काम शुरू किया गया है, जिसके कारण छात्र ऑनलाइन रहकर कानून के विषय की जानकारी ले रहे हैं।

वहीं विजयाराजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविकाएं आपातकालीन स्थिति में लोगों को जागरूक करने की मुहिम में निरंतर प्रयत्न कर रही हैं। गुरुवार को ऑनलाइन सेल्फी विद मास्क प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम स्थान मोनिका पाल, द्वितीय दिव्या पवैया और तृतीय स्थान विनीता गुर्जर ने प्राप्त किया। इसके अलावा आशा बाथम, संजू, डॉली, ज्योति, शिवानी आदि छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शुभा श्रीवास्तव और डॉ. मंजू सिंह वीर ने भी सहभागिता की।