scriptबिजली के कटे हुए पोल से राहगीर हो रहे चोटिल | Passengers getting injured due to electric cut pole | Patrika News
ग्वालियर

बिजली के कटे हुए पोल से राहगीर हो रहे चोटिल

मुरार गरम सड़क बिजली कंपनी की लापरवाही का नमूना उजागर हुआ है। बिजली कंपनी द्वारा मुरार में सात नंबर चौराहा से मुरार सदर बाजार तक पोल शिफ्टिंग का काम चल रहा है…

ग्वालियरNov 23, 2020 / 12:27 am

रिज़वान खान

cms_image-3

बिजली के कटे हुए पोल से राहगीर हो रहे चोटिल

ग्वालियर. मुरार गरम सड़क बिजली कंपनी की लापरवाही का नमूना उजागर हुआ है। बिजली कंपनी द्वारा मुरार में सात नंबर चौराहा से मुरार सदर बाजार तक पोल शिफ्टिंग का काम चल रहा है। विभाग के कर्मचारी बिजली के पोल को जमीन से उखाडऩे के बजाय गैस कटर से काट रहे हैं। जिससे जमीन में गढ़े बचे हुए पोल से राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

गल्र्स कॉलेज के सामने गढ़ा है काटा हुआ पोल
विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय के सामने डिवाइडर के किनारे पर पुराने समय का बिजली पोल लगा था, जिसको बिजली कंपनी के कर्मचारी द्वारा गैस कटर से काटा गया था। कर्मचारी द्वारा काटा गया बिजली का पोल जमीन के लेवल में ना काट कर उसे जमीन से 9-10 इंच ऊपर काट दिया है।
रोज हो रहे हैं हादसे
बिजली कंपनी के द्वारा काटा का बिजली का पोल डिवाइडर के मोड और रात के अंधेरे के कारण दूर से दिखाई नहीं देता है। जिस कारण बिजली के कटे हुए पोल से राहगीर व वाहन चालक टकरा कर रोज चोटिल हो रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो