scriptप्री-मानूसन की एंट्री, 18 जिलों में आधी के साथ तेज बारिश का अलर्ट | rain alert in 12 districts | Patrika News
ग्वालियर

प्री-मानूसन की एंट्री, 18 जिलों में आधी के साथ तेज बारिश का अलर्ट

अधिकतम तापमान 42.9 और न्यूनतम 28.8 डिग्री, 3.5 डिग्री की आई गिरावट….

ग्वालियरMay 22, 2022 / 03:28 pm

Ashtha Awasthi

weather_6289040_835x547-m_6370901_835x547-m_7545349-m.jpg

monsoon

ग्वालियर। उत्तरीय पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही उत्तर पश्चिमी राजस्थान के हवा के ऊपरी भाग मे चक्रवात बना हुआ है। इसके चलते सूरज की तपिश कम होने से सुबह से ही बादल छाए रहे। शुक्रवार- शनिवार की रात में मौसम में अचानक बदलाव आया। इससे रात एक बजे के बाद तेजी आंधी और बूंदाबांदी का असर रहा। रात में रुक-रुक कर हुई बूंदाबांदी से .6 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसका असर दिन भर देखने को मिला। सुबह से ही बादल छाए रहे। हल्की धूप के चलते तापमान में भी कमी आई है। इससे लोगों को कुछ राहत मिली है, लेकिन उमस और गर्मी का असर बरकरार बना हुआ है।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिमी राजस्थान से एक टर्फ लाइन असम तक जा रही है। जो उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है। इन्हीं सिस्टमों के कारण ग्वालियर सहित प्रदेश भर के तापमान में कमी आई है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में तापमान में और कमी आएगी। वहीं कहीं- कहीं बारिश की भी संभावना बनी हुई है। रविवार को हल्के बादल रहेंगे। इससे तापमान ऐसा ही बना रहेगा।

अगले 24 घंटे में इन शहरों में बारिश

भोपाल, रीवा, सागर, चंबल, जबलपुर, कटनी, उमरिया, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी में शाम तक हल्के बादल और गरज-चमक हो सकती है। अगले 24 घंटे में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। तीन से चार दिन तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। पिछले 24 घंटे में भिंड, श्योपुर कलां, शिवपुरी, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, गुना, कटनी, पन्ना, उमरिया, बालाघाट, रीवा, सतना, सीधी, दमोह, शहडोल, सागर, अमरकंटक और बांधवगढ़ में हल्की बारिश हुई है।


ऐसा रहा तापमान

सुबह- 5.30- 30.6

सुबह- 8.30- 32.2

सुबह- 11.30- 38.4

दोपहर-2.30 42.4

शाम – 5.30- 41.6

इस बार नौतपा कम तपेंगे, बारिश की भी संभावना

इस बार नौतपा के दौरान तापमान में कमी और कहीं- कहीं बारिश की भी संभावना है। शनिवार को अधिकतम तापमान 42.9 और न्यूनतम 28.8 डिग्री दर्ज किया गया।

दिन का पारा 3.5 और रात का .9 डिग्री कम

मौसम में आए बदलाव के चलते के दिन और रात के तापमान में कमी आई है। इससे दिन का तापमान 3.5 और रात का .9 डिग्री कम हुआ है। वहीं आने वाले दिनों में भी तापमान में और कमी आएगी।

चार दिन में फिर 42 डिग्री पर पारा

हर दिन मौसम में बदलाव आ रहा है। इसी के चलते चार दिनों में फिर से दिन का पारा 42 डिग्री पर पहुंच गया है। इससे पहले 17 मई को तापमान 42.3 डिग्री पर पहुंच चुका था, लेकिन उसके बाद से ही तापमान बढ़कर 46 डिग्री को पार कर गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8b0nqx

Home / Gwalior / प्री-मानूसन की एंट्री, 18 जिलों में आधी के साथ तेज बारिश का अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो