scriptस्लम के बच्चों को पढ़ाने का संकल्प | Resolution to teach slum children | Patrika News
ग्वालियर

स्लम के बच्चों को पढ़ाने का संकल्प

पत्रिका की ओर से नए साल में शुरू किए गए रेजॉल्व विथ पत्रिका प्रोग्राम में शनिवार को विक्रांत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की फैकल्टी एवं स्टूडेंट्स जुड़े। उन्होंने पत्रिका के साथ नए साल में कुछ नया करने का संकल्प लिया।

ग्वालियरJan 13, 2019 / 07:40 pm

Harish kushwah

Resolution

Resolution

ग्वालियर. पत्रिका की ओर से नए साल में शुरू किए गए रेजॉल्व विथ पत्रिका प्रोग्राम में शनिवार को विक्रांत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की फैकल्टी एवं स्टूडेंट्स जुड़े। उन्होंने पत्रिका के साथ नए साल में कुछ नया करने का संकल्प लिया। किसी ने अपनी फिटनेस को लेकर प्रॉपर जिमिंग और रनिंग करने की बात की, तो किसी ने गरीब बच्चों को पढ़ाकर उनसे देश में उजाला फैलाने का संकल्प लिया। अपने संकल्प उन्होंने स्टिक नोट पर लिखे और उन्हें पोस्ट किया। साथ ही पत्रिका के बैनर के साथ सेल्फी भी ली। इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
इस साल हम इसे और नए आयाम तक लेकर जाएंगे

विक्रांत ग्रुप स्टूडेंट्स के ओवरऑल डवपलपमेंट के लिए काम कर रहा है। इस साल हम इसे और नए आयाम तक लेकर जाएंगे।

संजीव सिंह चौहान, वाइस प्रेसीडेंट
शहर को स्वच्छ रखने के लिए करुंगा अवेयर

इस साल मैं अपने घर एवं आसपास के क्षेत्र में सफाई रखूंगा और लोगों को भी शहर को स्वच्छ रखने के लिए अवेयर करुंगा।

कुलदीप शर्मा
अपने नेचर को हेल्पफुल बनाऊंगी

इस बार मैं पूरा फोकस पढ़ाई पर रखूंगी और अपने नेचर को हेल्पफुल बनाऊंगी, जिससे और लोगों की मदद कर सकूं।

वैशाली जिजोतिया

हर संभव मदद करने का प्रयत्न करुंगा
मैं अपने आपमें ही खुशी ढूंढूंगा। साथ ही लोगों को खुश रखने के लिए प्रयास करुंगा, उनकी हर संभव मदद करने का प्रयत्न करुंगा।

संचिता वाष्णेय

इस वर्ष टीम पढ़ाएगी गरीब बच्चों को
मैं इस वर्ष ऐसी टीम तैयार करूंगा, जो गरीब बच्चों को पढ़ाएगी। साथ ही ऐसे पैरेंट्स को भी अवेयर करेगी, जो पढ़ाई की महत्ता को नहीं समझते।

इन्द्रजीत सिंह तोमर

 

ये भी पढ़ें

Home / Gwalior / स्लम के बच्चों को पढ़ाने का संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो