
रिंगनोद के भव्य चोयल के शानदार प्रदर्शन ने इंदौर संभाग को बनाया चैंपियन
रिंगनोद . नगर के क्षत्रिय सिर्वी समाज के किसान रमेश चोयल के 13 वर्षीय बेटे भव्य चोयल ने क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर नगर का नाम रोशन किया है।
मप्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंतर संभागीय एडब्ल्यू कनमडीकर अंडर 13 क्रिकेट स्पर्धा में भव्य चोयल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंदौर संभाग को जीत दिलाई। साथ ही उनके द्वारा इंदौर संभाग की टीम में कप्तानी कर और कप्तानी पारी खेल शानदार प्रदर्शन भी किया। अंतर संभागीय स्पर्धा का फाइनल मुकाबला होलकर स्टेडियम इंदौर में 2 मई को खेला गया था। इसमें इंदौर संभाग और सागर संभाग के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इंदौर संभाग की ओर से कप्तान भव्य चोयल ने 21 चौकों की मदद से 160 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। शानदार प्रदर्शन के कारण भव्य को इस स्पर्धा में दो बार मेन ऑफ मैच भी मिल चुके हैं। क्रिकेटर भव्य चोयल के पिता रमेश चोयल ने इंदौर संभाग की इस जीत पर भव्य की मेहनत और उनके क्रिकेट टीम के कोच को श्रेय दिया है। भव्य के पिता रमेश चोयल का सपना है कि उनका बेटा सचिन की तरह ही क्रिकेट में अपना नाम रोशन करें और एक दिन भारतीय टीम में खेल कर अपने गांव ङ्क्षरगनोद और धार जिले का नाम रोशन करें।
आइपीएल की तर्ज पर बदनावर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट आज से
बदनावर. एक बार फिर बीपीएल 2.0 की आयोजन किया जा रहा है। इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमों के मालिकों ने बढ़ चढ़कर बोलियां लगाई। इसमें सबसे महंगे संदीप पाटीदार 7 हजार 450 रुपए में बिके। टूर्नामेंट के लिए 120 खिलाडियों ने पंजीयन कराया था। दूसरे नंबर पर सबसे महंगे चेतन प्रजापत 6 हजार 100 रुपए, तीसरे पर शुभम ङ्क्षसह चंद्रावत 5 हजार 700 में बिके। आयोजक ग्राम पंचायत खेड़ा के सरपंच योगेश मुकाती, जयदीप ङ्क्षसह पवार की ओर से रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट शासकीय कॉलेज के मैदान में 9 मई से शुरू होगा। इसमें प्रथम पुरस्कार 70 हजार रुपए व विजेता ट्रॉफी और द्वितीय पुरस्कार 30 हजार रुपए व विजेता ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में 10 हजार रुपए का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच समेत कई इनाम दिए जाएंगे। आयोजक जयदीपङ्क्षसह पवार और योगेश मुकाती ने बताया कि प्रतियोगिता में 10 टीम भाग लेंगी। इसमें खिलाडिय़ों की बोली लगाकर टीमों के लिए खरीदे गए हैं। आयोजक समिति के चेतन प्रजापत ने बताया कि टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेंगी। कप्तान इलेवन, रुद्रांश राइडर्स, गणेश व्यायामशाला, रॉयल ङ्क्षकग्स, सरकार इलेवन, नीलम कार केयर, विधि वारियर्स, श्याम वारियर्स, पावर हीटर बायस व आराध्या इलेवन टीम हैं।
Published on:
09 May 2023 12:09 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
