
ग्वालियर के बॉक्सरों ने 15 स्वर्ण सहित 32 पदक जीते
ग्वालियर. जबलपुर में 10 से 14 अक्टूबर तक आयोजित की गई शालेय राज्य बॉक्सिंग स्पर्धा में ग्वालियर के बालक-बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 गोल्ड मेडल, 6 रजत पदक सहित 32 मेडल जीते। साथ ही अंडर-19 बालक वर्ग में ग्वालियर ने चैंपियनशिप भी जीती। सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह जानकारी ग्वालियर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव एवं रियल हीरो अवार्डी तरनेश तपन ने दी। विजेता खिलाडिय़ों को कोच ने बधाई दी।
गोल्ड मेडल : आयुष निमेष,गौरव बघेल,कृष्णा श्रीवास्तव, यश यादव,अभिषेक गौतम, हिमांशी कुमारी, राशि चौहान, पिंकी तोमर, तनुष्का पांडे, नारायण शर्मा(सभी ग्वालियर),
आयुष श्रीवास (मुरैना), सूर्य प्रताप सिंह, गरिमा सिंह भदोरिया (भिंड), सलोनी खटीक,प्रिमसिम जैन (गुना)।
सिल्वर मेडल: मनसा चौहान,अधिश्री शिंदे (ग्वालियर), किशन दादोरिया, सूरज सैनी (मुरैना), मायावती शर्मा (गुना), खुशी नरवरिया (भिंड)।
कांस्य पदक: उदय उचरिया, लव सिंह गुर्जर, शरद करण, गौरव गुर्जर, शिवम धाकड़, प्रभजोत कौर (सभी ग्वालियर), ओम राठौर, श्रीराहुल राठौर, सरस्वती भदोरिया, अनन्या सिंह भदोरिया (सभी भिंड), शिवानी साहू (गुना)।
Published on:
16 Oct 2023 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
